जमशेदपुर : एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मंगलवार किए गए दो प्रयास सफल रहे। जिसमें सबसे पहले गोड्डा के पत्रकार वैभव पांडेय से मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया से फोन पर गोड्डा के पत्रकारों ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद उन्होंने मामले में ऐसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार अभय पल्लिवार को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया था। हालांकि मामले पर गोड्डा एसपी द्वारा आरोपियों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया था। जबकि दूसरी घटना सरायकेला खरसावां की है और जहां ऐसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रविकांत गोप की भांजी का उड़ीसा में निधन होने पर बिल माफ कराया गया। इस मामले में भी प्रीतम भाटिया ने ऐसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार रितेश कश्यप को जिम्मेदारी दी थी। जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल रघुवर दास के आप्त सचिव से संपर्क कर बकाया बिल माफ करवाया। जिसके बाद बच्ची का शव उनके परिवार को दे दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेशाध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल बंटी ने कहा कि ऐसोसिएशन द्वारा लगातार पत्रकारों के लिए सभी संभव प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि राजभवन द्वारा रविकांत गोप से इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत संपर्क कर अस्पताल प्रबंधन पर दबाव बनाया गया और जो सराहनीय कदम है। इधर ऐसोसिएशन के महासचिव प्रविंद पांडेय ने राज्यपाल और गोड्डा एसपी के प्रयास को पत्रकारहित में बड़ा कदम बताते हुए उनका आभार भी व्यक्त किया है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...