सड़कों में नो पार्क, अतिक्रमण हटाने से नहीं होगी सड़क जाम
बड़कागांव में हर दिन हर घंटे लगते हैं सड़क जाम
संजय सागर
बड़कागांव :बड़कागांव प्रखंड में सड़क जाम से लोग त्राहिमाम है. यहां हर दिन घंटे दर घंटे सड़क जाम लगता रहता है. इसके लिए स्कूली बच्चे शिक्षक सरकारी दफ्तर के ऑफिसर कभी कभार देर से स्कूल, कॉलेज, ऑफिस पहुंचते हैं. जनप्रतिनिधि भी जाम में फंसे रहते हैं पर जाम से मुक्ति के लिए अब तक कोई पहल नहीं किए. कभी-कभी बड़कागांव पुलिस द्वारा जाम को हटाया जाता है, लेकिन जाम का समाधान नहीं हो पता है. जाम में एंबुलेंस भी फंसते नजर आते हैं. जाम से मुक्ति कैसे मिलेगी लोगों से लिया गया राय इस प्रकार है. पूर्व मंत्री योगेंद्र साहू का कहना है कि एनटीपीसी एवं त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड के बस के कारण सड़क जाम लगता है. कंपनी के मनमानी के कारण सड़क व्यवस्था गड़बड़ाई है. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी बाईपास सड़क बनावे, तभी जाम की समस्या हटेगी. बड़कागांव अंचल अधिकारी बालेश्वर राम ने बताया कि स्थानीय दुकानदारो एवं ग्रामीणों के सहयोग से जाम से मुक्ति हो सकती है. इसके लिए हम सभी बैठक करेंगे. इस पर भी बात नहीं बनेगी तो सड़क की मापी करवरकर अतिक्रमण हटाएंगे. थाना प्रभारी विनोद तिर्की का कहना है कि जाम से मुक्ति के लिए सबसे पहले स्थानीय दुकानदारों को ध्यान देना होगा. दुकानों के सामने छोटी बड़ी वाहन न लगाएं. ग्रामीणों के सहयोग करना होगा.
सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि सड़क जाम से मुक्ति के लिए नो पार्किंग करना होगा. बड़े वाहनों को नो एंट्री का पालन करना होगा. त्रिवेणी सैनिक कंपनी के बस को होरम मोड़ से होते हुए 14 माइल होते हुए त्रिवेणी सैनिक ऑफिस एवं कोयला खदान बस जा सकते है. टैक्सी स्टैंड से लेकर मुख्य चौक एवं एनटीपीसी के पुराना साइड कार्यालय के पास बड़े वाहनों के लिए बड़कागांव पुलिस द्वारा नो पार्किंग का बोर्ड लगाने से भी मुक्ति मिल सकती है. कांग्रेस पार्टी के इंटर प्रदेश सचिव विधायक के भाई अंकित साव का कहना है कि जाम से मुक्ति पाने के लिए पार्किंग का व्यवस्था करना होगा. इसके लिए बड़कागांव थाना के सामने हिंद केसर भूमि उपयुक्त होगा. सड़क में लोग पार्किंग कर देते हैं इस कारण से जाम लगता है. भाजपा सांसद प्रतिनिधि पूनम साहू का कहना है कि सड़क में छोटे बड़े वाहनों को पार्किंग नहीं करना होगा. ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए.
क्यों लगता है जाम
सड़क के दोनों ओर सड़क से सटे नाली बना देना, छोटे बड़े वाहन सड़क में खड़ा करना, सड़क से सटे कुछ दुकान का स्टॉल लगाना, कंपनी की बसे एक साथ आने से जाम लगना, सड़कों में अतिक्रमण, बड़े वाहनों द्वारा नो एंट्री का उल्लंघन करना हैं।