नक्सलियों ने चौक-चौराहों पर चिपकाया पोस्टर, पुलिस ने उखाड़ा, ग्रामीणों में दहशत

जमशेदपुर : भाकपा माओवादियों ने सारंडा क्षेत्र के छोटानागपुर थाना अन्तर्गत तितली घाट चौक और मनोहरपुर मीना बाजार में पोस्टर चिपकाकर एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सारे पोस्टर को जब्त कर थाने ले गई। वहीं घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। साथ ही पोस्टर में झारखंड समेत कोल्हान मुक्त के नाम पर आदिवासियों और जनता पर पुलिस दमन अभियान के खिलाफ 16 से 21 दिसंबर तक प्रचार आंदोलन को सफल बनाने की अपील भी की गई है। जबकि सरकार व पुलिस के खिलाफ भी बातें लिखी हैं। मामले में ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह जब वे घरों से निकले तो देखा कि तितली घाट चौक पर पोस्टर सटा है। मगर भय से पोस्टर में क्या लिखा था, उसे पढ़ने की हिम्मत नहीं की। वहीं कुछ देर के बाद पुलिस आई और पोस्टर उखाड़कर ले गई। जबकि मनोहरपुर थाने की पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर हाथी फॉरेस्ट नाका, कोयना फॉरेस्ट नाका चौक, संत अगस्तिन कॉलेज मोड़, उंधन, नंदपुर समेत अन्य मार्ग पर लगे नक्सली पोस्टर को हटा दिया। वहीं पोस्टर में नक्सलियों के विरूद्ध लगातार पुलिसिया अभियान को बंद करके के साथ साथ सामंतवादी, भाजपा वादी नीति का विरोध भी जताया है। जिसको लेकर भाकपा माओवादी संगठन द्वारा 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान भी किया गया है।

Related posts