जमशेदपुर : आगामी 25 दिसंबर शहीद निर्मल महतो की जयंती को लेकर कदमा उलियान स्थित समाधि स्थल में सभा आयोजित किया जाना है। जिसके तहत बुधवार उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभा स्थल का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षा की मौके पर डीडीसी मनीष कुमार, एसपी सिटी मुकेश कुमार लुणायत, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजीव रंजन, डीसीएलआर रविन्द्र गागारई, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, तकनीकी विभागों के अभियंता समेत अन्य मौजूद थे। इस दौरान उपायुक्त ने मौके पर आयोजकों से कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी भी ली। साथ ही सभा में आने वाले आगंतुकों के संबंध में चर्चा भी की। जिसके मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का निर्देश दिया गया। वहीं उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उलियान स्थित समाधि स्थल की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, माल्यार्पण स्थल पर स्टेज निर्माण के अलावे मुख्य सभा स्थल पर मंच निर्माण की जांच को लेकर जरूरी निर्देश भी दिए। सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए सभी एहतियातन कदम उठाने का निर्देश भी दिया। आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, बैरिकेडिंग आदि की समीक्षा कर सभी को दुरुस्त रखने का निर्देश भी दिया गया।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...