जमशेदपुर : बीते 8 दिसंबर को मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित शाह आकाश अपार्टमेंट के पास मुख्य सड़क पर दो बाइक पर सवार 5 अपराधकर्मियों ने मो. सज्जाद उर्फ टांडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी बीच भगाने के क्रम में बाइक सवार तीन अपराधियों को टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव महतो और निर्मल मुंडू ने पकड़ा। वहीं भीड़ से बचने के लिए अपराधियों ने जवान रामदेव महतो के सीने में भी गोली मार दी थी। जिसके बाद इलाज के दौरान टीएमएच में उनकी भी मौत हो गई थी। इसी दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस ने बुधवार मामले में फरार चल रहे आरोपी मानगो स्काई टच टावर सी ब्लॉक फ्लैट नंबर 104 निवासी अरशद के घर की कुर्की जब्ती की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। वहीं कार्रवाई के दौरान घर पर कोई मौजूद नहीं था। जिसके बाद पुलिस पड़ोसी को जानकारी देकर घर का सारा सामान जब्त कर ले गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने घर के 10 दरवाजे भी उखाड़ दिए। साथ ही जमीन पर लगे टाइल्स को भी तोड़ दिया। फ्रीज, टीवी, फर्नीचर समेत पंखे भी उतारकर पुलिस ले गई। बताया जा रहा है कि इसके बाद पुलिस आरोपी कादिर और जमशेद के घर की कुर्की जपती करेगी। वहीं मामले में आरोपी मोइन ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। जबकि मुख्य आरोपी चौड़ा राजू को पश्चिम बंगाल हल्दिया पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया था और जो अभी वहां के जेल से बंद है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...