जमशेदपुर : निर्मल और कौशल की धाकड़ बल्लेबाजी की बदौलत टेल्को टशन ने बिस्टुपुर सर्किट हाउस स्थित को-आपरेटिव कॉलेज मैदान में चल रहे प्रवीण सिंह मेमोरियल मीडिया कप क्रिकेट के एक मुकाबले में मानगो मनमौजी को 16 रन से पराजित कर दिया। मानगो मनमौजी ने टास जीतकर फिल्डिंग का फैसला किया। जिसके बाद बल्लेबाजी करते हुए टेल्को टशन ने तीन विकेट पर 104 रन बनाए। जिसमें कौशल ने चार चौके की मदद से 22 व निर्मल ने दो चौके व दो गगनचुंबी छक्के की मदद से 25 रन बनाए। इस दौरान गेंदबाजी करते हुए प्रशांत, रणधीर व आकाश ने एक-एक विकेट भी लिये। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी मानगो मनमौजी की टीम निर्धारित 10 ओवरों में छह विकेट पर 88 रन ही ना पाई। रणधीर ने दो चौके व दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 37 रन बनाए। आकाश ने 11 रन जोड़े। बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। गेंदबाजी करते हुए बसंत सिंह व रवि ने दो-दो विकेट लिये। इसी तरह बिस्टुपुर आर्मरी ग्राउंड में खेले गए एक अन्य मुकाबले में सोनारी शालीन ने जुगसलाई जोशीले को 58 रनों से पराजित कर दिया। सोनारी शालीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में तीन विकेट पर 116 रन बनाए। पवन मिश्रा ने सात चौके व एक छक्के की मदद से 59 रन की आतिशी पारी खेली। अश्विनी ने 21 रन बनाए। राहुल व विजय को एक-एक विकेट मिला। जवाबी पारी खेलने उतरी जुगसलाई जोशीले की टीम 10 ओवर में चार विकेट पर 68 रन ही बना पाई। सचिन मिश्रा ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। उत्तम गुप्ता ने चार विकेट लिये।
Related posts
-
बागबेड़ा की कचड़ा समस्या का स्थायी समाधान जल्द
पोटका विधायक ने सदन में उठाया मामला बागबेड़ा में कचड़ा निष्पादन के लिए अलग... -
गोलमुरी एनटीटीएफ के 2 छात्रों को एडवर्ब टेक्नोलॉजी ने 4.2 लाख के पैकेज पर किया लॉक
जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में बीते दिनों कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजी... -
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ईवीएम वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण
सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक पहलुओं की जांच कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश जमशेदपुर :...