संजय सागर
बड़कागांव: बड़कागांव मध्य पंचायत में अबुवा आवास योजना को लेकर मुखिया मोहम्मद तकरीमुला खान नेतृत्व में कनीय अभियंता शमसुद्दीन अंसारी, पंचायत सचिव श्वेता कुमारी आवेदकों के घर घर जाकर जांच पड़ताल किया. कनीय अभियंता शमसुद्दीन अंसारी एवं श्वेता कुमारी ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबुवा आवास के लिए जो आवेदन दिया गया था, उसके लिए हम लोग जांच पड़ताल कर रहे हैं. जिनका घर नहीं है, या जिनका कच्चा मकान व जर्जर है, एवं जिनको कभी भी आवास नहीं मिला हो, उन्हें अबुवा आवास के लिए प्राथमिकता दी जाएगी. मौके पर आवेदिका पूर्णिमा कुमारी के घर जाकर कनीय अभियंता एवं पंचायत सचिव घर जाकर जांच किया उनका घर काफी जर्जर था. मौके पर वार्ड सदस्य सविता देवी, गणेश, राम, सीमा देवी, संजय रवि आदि मौजूद थे.