गिरिडीह:- धनवार प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जरीसिंगा के पंचायत सचिवालय स्थित सभागार कक्ष में भारत संकल्प यात्रा के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पंचायत के ग्राम जरीसिंगा, नायकडीह, गंगापुर, मनगसो, चंदनीयां, खेरवानी को डीजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण ( डीआईएलआरएमपी) कार्यक्रम के अंतर्गत मूल घटकों के कार्यान्वयन में 99% से अधिक कार्य पूर्ण करने पर विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा स्थानीय मुखिया शांति देवी को बधाई दी गई।
मौके पर मुखिया शांति देवी, सीआई धनंजय दास, कर्मचारी रितेश सिंह, राम-लखन मिस्त्री, कंचन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि टूना तूरी, पवन कुमार, याकूब मियां, मेमुना खातून आदि उपस्थित थे।