जमशेदपुर : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार कार्यालय कक्ष में आम लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान लोगों ने उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखते हुए समाधान करने का आग्रह भी किया। जिसपर संज्ञान लेते हुए उन्होंने सम्बंधित विभागीय पदाधिकारियों को समाधान करने का निर्देश भी दिया। वहीं मानगो क्षेत्र से आए फरियादी ने उनके समक्ष अपना आवेदन समर्पित करते हुए बताया कि उनकी जमीन से उन्हे बेदखल कर दिया गया था। जिसको लेकर उन्होंने न्यायालय में याचिका भी दायर की। जिसके बाद उन्हें दखल दिहानी का आदेश भी मिला। फिर भी उन्हें डरा धमकाकर अपनी संपत्ति में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। मौके पर अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि संबंधित थाने के साथ समन्वय स्थापित कर तत्काल निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश की अवेहलना करना उचित नहीं है। अगर किसी को भी न्यायालय के आदेश से आपत्ति होती है तो उन्हें पूर्ण अधिकार है कि वे अपना अपील दायर कर सकते हैं। अपना हक विधि संगत तरीके से सरलता के साथ पा सकते हैं। इसी तरह जनता दरबार में आए एक अन्य फरियादी ने इलाज में आ रहे भारी खर्च में प्रशासन की तरफ से किसी तरह के सहयोग का आग्रह किया। जिसपर नियम संगत कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया गया। काम करवाकर मानदेय न देना, जीवनयापन के लिए मदद समेत जनसमस्याओं से जुड़े अन्य मामले भी आए। जिसपर संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदन अग्रसारित करते हुए समयबद्ध कार्रवाई का निदेश दिया गया। कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया गया।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...