Md Mumtaz
खलारी: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा एवं विद्यानंद झा ने सामूहिक रूप से भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गणित के अध्ययन से मस्तिष्क में तर्क करने की आदत स्थापित करने की विधि, आगमनात्मक तथा प्रायोगिक- व्यवहारिक गणित का प्रयोग, दैनिक जीवन में गणित का महत्व, संख्याओं, मात्राओं, परिमाणों, रूपों और उनके आपसी रिश्तों, गुण, स्वभाव इत्यादि का अध्ययन से संबंधित चित्र प्रदर्शनी, वैदिक गणित के मॉडल व प्रश्न मंच, सूत्र, भाषण, सीधी व उल्टी गिनती, पहाडा, गणित दौड़ व आलू दौड़ जैसे प्रतियोगिताओं में कुल 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में बिरेंद्र झा एवं हेमंत कुमार यादव के अलावा विद्यालय के आचार्य वीरेंद्र पाठक, अजय मिश्रा, राजू सिंह, हरिनंदन कुमार, लक्ष्मण महतो, विजय प्रजापति, निकु वर्मन, दिक्षा शर्मा, आनंद जयसवाल, मनोरंजन ओझा, नवीन सिंह, रामनिवास पाण्डेय, विजय कुमार प्रजापति, बलराज साहनी, मोहन राय, अनीता सिंह, अर्चना सिंह कुमारी गायत्री, कुमारी स्निग्धा, भरत राय, अनुराग कुमार, ऋषिकेश सिंह, राजेंद्र कामत, शशि रंजन, शेषनाथ शर्मा, सिकंदर झा, मनबोध कुमार, अर्चना कुमारी, सरिता कुमारी आदि शिक्षकों का अहम भूमिका रही।