जमशेदपुर : एमजीएम कॉलेज व अस्पताल में चल रहे आधारभूत संरचना निर्माण कार्य को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की। इस दौरान एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, एमजीएम सुपरिटेंडेंट डॉ रविंद्र कुमार, डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ नकुल चौधरी, भवन निर्माण एवं भवन निगम के कार्यपालक अभियंता और संवेदक भी उपस्थित रहे। बैठक में उपायुक्त ने फेज वाइज किए जा रहे निर्माण कार्य के प्रगति की क्रमवार समीक्षा कर स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य तय समय-सीमा में ही पूर्ण हो, इसे सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कॉलेज व अस्पताल परिसर भवनों के वर्तमान स्थिति की जानकारी भी ली। वहीं निर्माण कार्य की समुचित निगरानी के लिए समिति के गठन का निर्णय भी लिया गया। जिसमें प्रशासनिक पदाधिकारी के अलावा सिविल सर्जन, एमजीएम कॉलेज एवं अस्पताल के सुपरिटेंडेंट व अन्य प्रतिनिधि, भवन निर्माण एवं भवन निगम के अभियंता समेत तथा अन्य भी शामिल होंगे। बताते चलें कि एमजीएम कॉलेज परिसर में 500 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह एमजीएम अस्पताल परिसर में भी पुराने बिल्डिंग की जगह नए निर्माण कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोल्हान प्रमंडल के तीन जिलों का भार एमजीएम पर रहता है और ऐसे में स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ता प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। ताकि एक बड़ी आबादी को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिल सके। इसके लिए जरूरी है कि निर्धारित समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण किए जाएं।
Related posts
-
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व... -
टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम “क्रांति” ने श्रीलंका में आयोजित आईसीक्यूसीसी 2024 में जीता स्वर्ण पदक जीता
जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम क्रांति ने श्रीलंका में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन... -
सैमसंग इनोवेशन कैम्पस ने 3500 युवाओं को किया तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित
जमशेदपुर : सैमसंग इंडिया ने अपने सैमसंग इनोवेशन कैम्पस (एसआईसी) प्रोग्राम के तहत वर्ष 2024...