जमशेदपुर : भाकपा माओवादियों के भारत बंद का असर पश्चिमी सिंहभूम जिला में देखने को मिला। जहां बंद के कारण जिंदगी ठहर सी गई। वहीं माओवादियों के बंद से चक्रधरपुर अनुमंडल के मनोहरपुर, आनंदपुर, गोइलकेरा, सोनुवा, गुदड़ी और बंदगांव प्रखंड में दिन भर सन्नाटा छाया रहा। जबकि बंद का असर चक्रधरपुर में कम ही देखने को मिला। इस दौरान बाजार खुले रहे। वहीं चक्रधरपुर से टोकलो, कराई केला, चाईबासा के क्षेत्रों में चलने वाले छोटे-बड़े यात्री वाहनों का परिचालन भी हुआ। वहीं बंद के कारण रांची से चाईबासा जाने वाली बसों का परिचालन नहीं हुआ। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। साथ ही अनुमंडल के कई प्रखंड में बंद के कारण बैक शाखाओं में ताला भी लटका रहा। इसी तरह मनोहरपुर से चलने वाली बसों का परिचालन भी ठप रहा। वहीं चिरिया माइंस में भी कोई काम नहीं हुआ। वहीं मनोहरपुर से रांची, सिमडेगा, गुमला, राउरकेला, गुवा, जामदा, चिरिया जाने वाली बसों का परिचालन भी नहीं हुआ। मगर चक्रधरपुर से चाईबासा के बीच रोजाना की तरह ही वाहन और बसें चली।
Related posts
-
टेल्को में पूर्व सैनिक की पत्नी से बदमाशों ने छीना सोने का मंगलसूत्र, पुलिस जांच में जुटी
जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत टेल्को कॉलोनी और लुपिटा चर्च के बीच शुक्रवार की सुबह... -
चाकुलिया में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम फलोत्पादन के लिए बाजार उपलब्धता सम्मेलन आयोजित
– पांच बागवानी लाभुकों से एनजीओ ने किया करार, मंडी के भाव के आधार पर... -
डीडीसी की अध्यक्षता में हुई डेंगू टास्क फोर्स की बैठक
बहुस्तरीय समन्वय व ठोस कार्ययोजना पर दिया गया बल – डेंगू रोकथाम को लेकर...