जमशेदपुर : मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश यादव ने शनिवार होल्डिंग टैक्स कलेक्शन एजेंसी स्पैरो सॉफ्टटेक के कर्मियों व नगर प्रबंधको के साथ बैठक कर राजस्व के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने राजस्व संग्रहण की अब तक की स्थिति को देखते हुए नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अविलंब होल्डिंग टैक्स संग्रहण संबंधी कार्यों में तेजी लाएं। साथ ही नगर प्रबंधक के नेतृत्व में कैंप का आयोजन कर निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किया जाए। बैठक में उन्होंने बताया कि मानगो नगर निगम क्षेत्र में कई ऐसे व्यवसाई, उद्योगपति, अपार्टमेंट और सोसायटी के मालिक द्वारा अब तक होल्डिंग टैक्स भुगतान नहीं किया गया है और ना ही उनके द्वारा अब तक अपने आवास, व्यवसाय, सोसाइटी, अपार्टमेंट और जमीन का स्व निर्धारण/सेल्फ एसेसमेंट कराया गया है। इसपर कहा कि होल्डिंग टैक्स संग्रहण के लिए उनके आवास पर कई बार जाकर सूचित किया गया है। बावजूद इसके अब तक उनके द्वारा होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है। जिसपर उन्होंने होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने वाले डिफॉल्टरों पर नोटिस निर्गत करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।इसी तरह उन्होंने कहा होल्डिंग टैक्स ना देना और ट्रेड लाइसेंस न बनवाना नगर पालिका अधिनियम की सुसंगत धारा का उल्लंघन है। वहीं नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक दुकानों में जाकर ट्रेड लाइसेंस जांच करने का निर्देश भी उन्होंने दिया। जिन दुकानदारों ने अब तक ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाया हैं। उनका जुर्माना वसूलते हुए ट्रेड लाइसेंस बनवाने का निर्देश भी उन्होंने दिया। उन्होंने स्पैरो टेक के कर्मियों के साथ साथ नगर प्रबंधक को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करते हुए होल्डिंग टैक्स भुगतान करना सुनिश्चित करें। होल्डिंग टैक्स जमा नहीं होने वाले क्षेत्रों में भी अभियान चलाकर होल्डिंग टैक्स वसूली की जाए। मौके पर नगर प्रबंधक और स्पैरो टेक के कर्मी मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...