योग्य लाभुक अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर उठाएं सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का भरपूर लाभ- मुखिया
गिरिडीह:- डुमरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत शंकरडीह स्थित गलागी उच्च विद्यालय मैदान में आगामी 26 दिसम्बर दिन सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में बीडीओ,सीओ, प्रखंड के विभिन्न पदाधिकारी और कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। आशा करते हैं कि यह एक सफल एवं लाभकारी आयोजन होगा।
उक्त बातें स्थानीय मुखिया कलावती देवी ने कहीं।
उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण एक जनकल्याणकारी सरकारी कार्यक्रम है। इस आयोजन के तहत लगने वाले एकदिवसीय शिविर में कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन के द्वारा विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाए जाएंगे। कहा कि शिविर में पंचायत वासियों के लिए मुख्य रूप से अबुआ आवास, पेंशन, पशुधन विकास, सावित्रीबाई फुले, केसीसी ऋण, साईकिल वितरण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, बिजली विभाग, आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जातीय-आवासीय प्रमाण पत्र,वन विभाग, मनरेगा, बैंक से संबंधित मामले आदि योजनाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। कहा कि कार्यक्रम के दौरान पंचायत के योग्य लाभुकों के बीच कंबल एवं जाॅब कार्ड का भी वितरण किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने पंचायत वासियों से अपील करना चाहुंगी कि उक्त शिविर में पहुंचकर विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाएं एवं इस आयोजन को सफल बनाएं।