Md Mumtaz
खलारी: सीसीएल के एनके एरिया अंतर्गत सीआईएसएफ हेडक्वार्टर डकरा में सीआईएसएफ का एक जवान विवेक सिंह वर्मा (35) ने बुधवार को अपने साथी हवलदार के ईंसांस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान ने ब्रस्ट फायर की थी और राइफल से निकली तीन गोलियां उसके माथे का चिथरे उड़ा दिए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।गोली की आवाज सुनते ही कैंप में अफरातफरी मच गया और सभी भागते हुए फायरिंग स्थल पर पहुंचे। घटना सुबह साढ़े 11:30 बजे की है। जानकारी अनुसार जवान दो दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था और तबीयत खराब होने की बात कहकर फिर से छुट्टी ले लिया था। जानकारी के अनुसार जवान बैरक में था और पास में ही मोर्चा नंबर तीन पर हवलदार संजय कुमार सिंह ड्यूटी पर तैनात था। हवलदार मोर्चा छोड़कर शौच के लिए जब निचे उतरा उसी समय विवेक मोर्चा पर चढ़ गया और भीतर से दरवाजा बंद कर खुद को गोली मार ली। जवान उत्तरप्रदेश के फतेहगढ़- फरुर्खाबाद का रहने वाला है। उसकी पत्नी कुमारी मनोरमा को जब घटना की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि उनकी जब बात हुई थी तो वे बिल्कुल ठीक थे। साथ रहने वाले जवानों को भी उसके तनाव में या परेशान रहने जैसा भनक नहीं लगा था एसे में उन्होंने ऐसा क्यों किया इसके बारे में सीआईएसएफ का कोई भी पदाधिकारी कुछ बात करने के लिए तैयार नहीं है। मृतक का एक दो साल का बेटा भी है और घर में मां-पिता, भाई-बहन सभी हैं। इसी साल 21 मई को वो बोकारो से स्थानांतरित होकर डकरा आया था और 2013 से नौकरी में था। जानकारी मिलने पर डीआईजी डीपी परिहार, कमांडेंट संदीप कुमार उप कमांडेंट मृत्युंजय सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।