बड़कागांव: देश भर के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार 1 जनवरी 24 से पांच सूत्री मांग के साथ देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। इसी कड़ी में बड़कागांव फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन संघ द्वार गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बंदी को सफल बनाने के लिए प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता की अध्यक्षता एवं प्रखंड सचिव बालेश्वर कुमार के संचालन में बैठक किया गया। बैठक के बाद बड़कागांव प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल को डीलरों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि हम सभी डीलर देश के 81 करोड़ लाभार्थियों के बीच खाद्य सुरक्षा योजना को लगातार चलाते रहने वाले देश के 5 लाख 38 हजार जन वितरण प्रणाली स्वयं भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। हम सभी विक्रेताओं की स्थिति काफी दयनीय है। प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं संबंधित सभी उच्च अधिकारियों तक लगातार फरियाद करते रहने के बाद भी केंद्र सरकार इस योजना को चलाने के लिए हम डीलरों के लिए कुछ नहीं कर रही है। हम सभी डीलर कोरोना जैसी त्रासदी में अपनी जान जोखिम में देकर लाभार्थियों की सेवा की है। इतना सब कुछ करने के बाद भी सरकार हम लोगों के ऊपर किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दी जा रही है जिससे हम सभी विक्रेता सरकार की योजनाओं से काफी क्षुब्ध है। हम हड़ताल कतई नहीं चाहते, किंतु हमारी बदहाली और पारिवारिक एवं आर्थिक संकटों ने हमें मजबूर कर दिया है। इसलिए हम सभी राष्ट्रीय कमेटी के देशव्यापी राशन बंद के आह्वान पर झारखंड राज्य के भी 25,400 राशन की दुकानें ई-पॉश मशीन 1 जनवरी 2024 से बंद रहेगी, जब तक कि हमारी मांगों पर सरकार पूर्ण विचार नहीं करती है। बड़कागांव प्रखंड के लाभार्थियों को भी परेशानी होगी इसके लिए हम सभी काफी खेद व्यक्त करते हैं। पांच सूत्री मांग में सभी दुकानदारों को 30,000 रुपए प्रतिमाह मानदेय अथवा कम से कम 3 रुपए प्रति किलो कमीशन देने, सभी दुकानदारों को पूर्व की भांति अनुकंपा का लाभ देने, खाद्यान्न पर प्रति क्विंटल 1 किलो हैंड लॉक लॉस देने, सरकार द्वारा प्रदत ई पौस मशीन को 4जी नेटवर्क से जोड़ने एवं घटिया इलेक्ट्रॉनिक मशीन को वापस लेने तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का बकाया कमीशन की राशि का शीघ्र भुगतान करने की मांग शामिल है। मौके पर डीलर संघ अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार गुप्ता, सचिव बालेश्वर कुमार, रामेश्वर राम, चरण राम, जुगेश्वर महतो, तुलेश्वर कुमार, संजय प्रसाद, बबीता देवी, फूलचंद राम, बुद्धिनाथ साव, मोहम्मद काजिम हुसैन, खुदन राम, फुलवा देवी, रंजीत भुईयाँ, सुरेश चौधरी, लीला देवी, संजय प्रसाद सहित सैकड़ों डीलर उपस्थित थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...