मासूम शाह बाबा का सालाना लंगर में उमड़ी भक्तों की भीड़

कतरास: कतरास बाजार मस्जिद मोहल्ला में संत फकीर दाता मासूम शाह बाबा का आज 27 वां लंगर का आयोजन किया गया. लंगर में सभी धर्म के महिला, पुरुष एवं बच्चों की भीड़ उमडी. लंगर में कतरास, पचगढी, छाताबाद, गुहीबांध, धनबाद, भूली, गिरिडीह, हजारीबाग,सरिया, आसनसोल,रानीगंज, दुर्गापुर आदि क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने शिरकत की. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष राजू सिंह, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सचिव सुरेश प्रसाद साहू, सह सचिव देवेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष समी इमाम खान, सह कोषाध्याय धनंजय प्रसाद के अलावे मो लालू,मो सम्राट,मो अजमत, सोनू शर्मा,कुंदन साहू,फिरोज खान, शकील, गुलाम रसूल, इब्राहिम,दीपक गोप, ताहिर अनवर, निमाई गोस्वामी, अफसाना खातून, बेबी परवीन, रोशन परवीन, वीरेंद्र आदि उपस्थित थे.

Related posts