नई दिल्ली. एयरफोर्स का विंग कमांडर शादी करने का झांसा देकर युवती के साथ छह महीने तक दुष्कर्म करता रहा. आरोपी ने पीड़ित युवती (24) को छह महीने तक अपने अंबाला स्थित घर में रखा. युवती ने इसकी शिकायत नई दिल्ली जिले के कनॉट प्लेस थाने में की.
कनॉट प्लेस थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार कोर्ट ने आरोपी विंग कमांडर सिद्धा सिद्धार्थ को 3 जनवरी तक अग्रिम जमानत दे दी है. नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी. युवती ने विंग कमांडर सिद्धार्थ (48) के खिलाफ दी शिकायत में कहा है कि वह एयरफोर्स में साइकेट्रिस्ट है. उसकी नई दिल्ली में विंग कमांडर के साथ अस्थायी तैनाती हुई थी. वह फाइटर जेट पायलट्स की काउंसिलिंग करती थीं. वह अक्तूबर, 2022 में एक कॉफ्रेंस में विंग कमांडर से मिली थी. इसके बाद फोन पर बातचीत शुरू हो गई. कुछ समय बाद आरोपी ने युवती से कहा कि वह उसके साथ शादी करना चाहता है. आरोपी उसे जैसलमेर घुमाने ले गया.