जमशेदपुर : रेलवे द्वारा चक्रधरपुर डिवीजन में शनिवार से पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसको लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला भी लिया है। इस दौरान रेलवे चक्रधरपुर डिवीजन के चक्रधरपुर-बिसरा स्टेशन अप लाईन और झारसुगड़ा-राउरकेला स्टेशन डाउन लाइन पर मेगा ब्लॉक लेगी। साथ ही यह मेगा ब्लॉक चक्रधरपुर-बिसरा स्टेशन के बीच हर बुधवार 3, 10 और 17 जनवरी को दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक लिया जाएगा। जबकि झारसुगड़ा-राउरकेला के बीच हर शनिवार 30 दिसंबर, 6, 13 और 20 जनवरी को दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक लिया जाएगा। इसके अलावा आद्रा डिवीजन में भी 1 से 7 जनवरी तक रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा। वहीं रेलवे के इस मेगा ब्लॉक और रोलिंग ब्लॉक से ट्रेन संख्या 08163/08164 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू स्पेशल 3, 10 और 17 जनवरी को रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 08168/08167 झारसुगड़ा-राउरकेला मेमू 30 दिसंबर, 6, 13 और 20 जनवरी को रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन संख्या 18125/18126 राउरकेला-पूरी-राउरकेला एक्सप्रेस 30 दिसंबर, 6,13 और 20 जनवरी को रद्द रहेगी। जबकि ट्रेन संख्या 18109 टाटा इतवारी एक्स्प्रेस 30 दिसंबर, 6, 13 और 20 जनवरी को रद्द रहेगी। साथ ही 18110 इतवारी-टाटा एक्सप्रेस 1, 8, 15 और 22 जनवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 18175 हटिया-झाड़ग्राम मेमू 30 दिसंबर 6, 13 और 20 जनवरी और ट्रेन संख्या 18176 झाड़ग्राम-हटिया मेमू 31 दिसंबर, 7, 14 और 21 जनवरी को रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 08644/08643 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू 4 और 6 जनवरी जबकि ट्रेन संख्या 08647/08648 आद्रा-बराभुम-आद्रा मेमू 2 जनवरी को रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन संख्या 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल 2 जनवरी को आद्रा तक ही जाएगी। ट्रेन नंबर 08174/08652 टाटा-आसनसोल-बराभुम मेमू 7 जनवरी को आद्रा तक जाएगी। ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर 2 जनवरी को आद्रा स्टेशन तक ही जाएगी। वहीं ट्रेन संख्या 18601 टाटा-हटिया 1, 3, 5 और 7 जनवरी को पुरुलिया-कुस्तौर-मुरी की जगह चांडिल-गुंडाविहार-मुरी होते हुए चलेगी।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...