गोमो: तोपचांची हटिया मैदान के प्रांगण में 29 दिसंबर को वीरेंद्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में पीडीएस दुकानदारों की एक बैठक हुई। जिसमें एक जनवरी 2024 से देशव्यापी राशन वितरण बंद एवं हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई। इस बैठक में तोपचांची प्रखंड के सभी दुकानदार एवं एसएचजी ग्रुपों ने भाग लिया। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि सभी दुकानदारों ने कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर देश सेवा करने की क्षमता रखने वाले दुकानदारों को अपने हक की मांग के लिए हड़ताल पर मजबूरन उतरना पड़ा। यह हड़ताल मांग पुरी होने तक अनिश्चितकालीन जारी रहेगा। राज्य भर के पीडीएस डिलरों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर एसोसिएशन की मांगे नहीं मानी गई तो एक जनवरी से 26 हजार पीडीएस डीलर हड़ताल पर चले जाएंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञान देव झा ने बताया कि डीलर की 10 सूत्री मांग है जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यह हड़ताल देशव्यापी है। राज्य के सभी जिलों में एक जनवरी से पीडीएस सेंटर बंद रहेंगे। पिछले 2 साल से पीडीएस डीलर्स की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है हमारी मांग है की, अनुकंपा पर बहाली व्यवस्था फिर से शुरू की जाए, कोविड के दौरान बांटे गए 13 महीने के राशन का कमीशन दिया जाए, महंगाई को देखते हुए कमीशन की राशि को तीन रुपया किया जाए, पोश मशीन में 4G की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, गुजरात की तर्ज पर तीस हजार रूपए मानदेय प्रति महीने किया जाए।
धरना में मुख्य रूप से, प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौधरी, विद्यापति तुरी उपाध्यक्ष, सुलेखा देवी, सचिव गुलाम फारूक, काली पद रजक, कोषाध्यक्ष खगेश्वर रविदास, संरक्षक मंसूर अहमद अंसारी, बलदेव प्रसाद सिंह, वसीम अंसारी,अन्नपूर्णा देवी, शंकर मंडल, जितेंद्र कुमार, राजकुमार आजाद, पिंकी देवी, सहित दर्जनों पीडीएस दुकानदार शामिल थे।