टंडवा: गेरुआ पूल के सामने इंडोर स्टेडियम टंडवा बगीचा मैदान में गाडीलौंग प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को समापन हो गया।इस जीपीएल लीग के विजेता सोपारम टीम को मुख्य अतिथि विधायक किशुन कुमार दास ने ट्रॉफी व बीस हजार रूपये देकर पुरस्कृत किया। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री दास ने कहा की आयोजक मंडली द्वारा अनुशासन तरीके खेल का समापन कराया।खिलाड़ियो से कहा की हार जीत नही होती है।आप सभी खेलाड़ी बहुत ही महेनत और रोमांचित मन से शुरूआत से फाइनल तक का मुकाबला खेला।खेल के क्षेत्र में टंडवा प्रखण्ड वाशियो में जागरूकता आयी है।निश्चित रूप से खिलाड़ियो के लिये टंडवा प्रखण्ड मुख्यालय के लिये एक खेल का स्टेडियम बनेगा जिसका संविदा निकलने वाला है।आयोजको से अपील किया की अच्छे खिलाड़ियो को प्रखण्ड स्तर पर तराश कर जिला व राज्य स्तर के मैच खेले हमे यही कामना हैं। जीपीएल लीग के फाइनल मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा।यह मुकाबला आम्रपाली चन्द्रगुप्त टीम बनाम सोपारम टीम के बीच 12 ओवर का मैच खेला गया।जिसमें टॉस जीतकर आम्रपाली चन्द्रगुप्त टीम बोलिंग का फैसला लिया।सोपारम की टीम पहले मैच खेलते हुये 6 विकेट पर 119 रन बनाये।वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी आम्रपाली चंद्रगुप्त की टीम 111 रन पर सिमट गयी।और सोपारम की टीम आठ रन से जीत कर फाइनल मुकाबला का ट्रॉफी अपने नाम किया।उपविजेता आम्रपाली चन्द्रगुप्त टीम को अतिथियो द्वारा दस हजार और ट्रॉफी देकर और तीसरे विजेता को ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया।सबसे बेहतर खलाड़ी 45 रन और 4 विकेट लेकर विजयी टीम सतीश को मैन ऑफ़ दी मैच घोषित किया गया।इस मौके पर भाजपा कर समिति सदस्य नेता अक्षयवट पाण्डेय, जिला महामंत्री मिथिलेश कुमार गुप्ता, वृत्त विवरणाकर उपेन्द्र पाण्डेय, मिथलेश रजक, पूर्व मुखिया शंकर चौरसिया, आयोजक अध्यक्ष आशीष दास, समेत दर्शक खेल प्रेमी उपस्तिथ थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...