2 का टीएमएच और स्टील सिटी में चल रहा इलाज, मामला दर्ज
जमशेदपुर: बिस्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस साईं मंदिर के पास सोमवार की सुबह लगभग 4.30 बजे भीषण सड़क दुर्घटना में टाटा इंडिगो कार संख्या जेएच 05 एटी – 3482 पर सवार 8 में से नाबालिक समेत 6 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतकों में आदित्यपुर 2 बाबा कुटी आश्रम आरआईटी निवासी 25 वर्षीय सूरज कुमार साव, 18 वर्षीय हेमंत कुमार, 20 वर्षीय अनिकेत कुमार उर्फ मोनू महतो, 19 वर्षीय सुभम कुमार, 18 वर्षीय पीयूष कुमार और एक नाबालिग शामिल हैं। जबकि घायल हर्षवर्धन झा का बिस्टुपुर मेन रोड स्थित स्टील सिटी नर्सिंग होम और रविशंकर झा का इलाज टीएमएच में चल रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर की रात्रि 8 दोस्तों ने मिलकर अपने क्षेत्र में लिट्टी पार्टी का आयोजन किया था। जहां रात भर खाने पीने के बाद तड़के सुबह 4 बजे सभी दोस्त टाटा स्टील कंपनी में एसजीबी कंपनी के अंतर्गत चालक का काम करने वाले सूरज कुमार साव के टाटा इंडिगो कार से डोबो जाने के लिए निकले। इस दौरान सूरज ने कंपनी की आधी ड्रेस पैंट भी पहन रखा था। साथ ही कार भी वही चला रहा था। कार में तीन आगे और पांच दोस्त पीछे बैठे हुए थे। वहीं जाने के क्रम में जैसे ही कार सर्किट हाउस गोलचक्कर को पार की तो सूरज ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद कार खंभे टकराकर पेड़ से जा टकराई।वहीं कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने पर उसके परखच्चे उड़ गए। घटना के दौरान पांच दोस्तों की मौत तो मौके पर ही हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल रविशंकर झा, हर्षवर्धन झा और नाबालिग को दुघर्टना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के क्रम में नाबालिग की भी मौत हो गई। वहीं पुलिस द्वारा सूचना पाकर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए वे घायल को दूसरे अस्पताल ले गए। इधर घटना के बाद कार में फंसे युवकों के शवों को पुलिस ने टाटा स्टील सिक्युरिटी के सहयोग से गैस कटर से काटकर बाहर निकाला। इसी तरह दुघर्टनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से सड़क से उठाकर किनारे रखा। जिससे यातायात पुनः शुरू हो सका। सुबह जैसे जैसे लोगों को दुघर्टना की सूचना मिली। वैसे वैसे वहां भीड़ लग गई। जबकि पुलिस ने घायल रविशंकर झा के बयान पर थाने में मामला भी दर्ज किया गया है।