जमशेदपुर : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष के अवसर पर जुगसलाई दुर्गाबाड़ी ट्रस्ट द्वारा हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें बढ़-चढ़कर श्रद्धालुओं ने हिस्सा भी लिया। इस दौरान सभी ने अपने सगे संबंधियों राज्य व देशवासियो के सुख समृद्धि की कामना भी की।बताते चलें कि वर्ष 2021 में जुगसलाई दुर्गाबाड़ी ट्रस्ट द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा को जुगसलाई दुर्गाबाड़ी परिसर में स्थापित किया था और तभी से नव वर्ष के अवसर पर ट्रस्टी बोर्ड द्वारा हरि कीर्तन का आयोजन किया जाता आ रहा है। वहीं नए साल के पहले दिन पूजा पाठ कर देशवासियों राज्यवासियो के सुख समृद्धि की कामना भी की गई। इस वर्ष भी जुगसलाई दुर्गाबाड़ी ट्रस्ट द्वारा नव वर्ष के पहले दिन हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें पश्चिम बंगाल स्थित बांकुड़ा से हरि कीर्तन मंडली ने श्रद्धालुओं को भगवान के भजनों से झूमने को मजबूर कर दिया। वहीं ट्रस्टी विश्वनाथ भभई ने बताया कि नए साल के पहले दिन मां दुर्गा के मंदिर में हरि कीर्तन का आयोजन कर सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना गई। उन्होंने बताया कि कीर्तन मंडली पश्चिम बंगाल से आई हुई है। साथ ही हरि नाम के साथ नए साल की शुरुआत की गई।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...