जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) में मंगलवार की संध्या नव वर्ष के अवसर पर केक कटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। मौके पर टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन और टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जुस्को श्रमिक यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडे, टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वीपी चाणक्य चौधरी, टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी उर्फ टुन्नू चौधरी और महामंत्री सतीश सिंह भी उपस्थित थे। इसके अलावा सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा, जुस्को कॉरपोरेट कम्युनिकेशन से प्रतीक सिंह, सुकन्या दास, टाटा स्टील कार्पोरेट कम्युनिकेशन से रुना राजीव कुमार समेत कर्मी भी मौजूद थे। इस दौरान अतिथियों ने संयुक्त रूप से केक कटिंग कर मौजूद सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी। वहीं सभा को संबोधित करते हुए सभी ने एक स्वर में सुरक्षा को विशेष रूप से प्राथमिकता दी। साथ ही नव वर्ष में नए जोश और जुनून के साथ काम करने की बात भी कही। वहीं एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि कंपनी मानव कल्याण के लिए कई सारी योजनाएं लाने वाली है और जिससे शहर के लोगों को सुविधा मिल सके। इसके लिए उन्होंने लोगों को भी समर्थन देने की बात भी कही। आगे उन्होंने कहा कि पूरा शहर हरा-भरा और साफ-सुथरा रहे। जिसको लेकर काम भी चल रहा है। यहां रहने वाले लोगों को हम स्वच्छ वातावरण देना चाहते हैं। साथ ही बेहतरीन सुविधाएं देना भी हमारी प्राथमिकता है। जिसके लिए कंपनी प्रतिबद्ध है। हम चाहते हैं कि हमारा शहर इंदौर की तरह ही पहले नंबर पर रहे और इसके लिए कई सारी योजनाओं पर काम भी चल रहा है। इसी तरह टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे शहर के सभी नागरिकों को हर वो सुविधाएं मिलनी चाहिए जिसके वो हकदार हैं। जिसमें से बहुत सारे काम शुरू भी हो चुके हैं और जिसे इस वर्ष पूरा करना हमारा लक्ष्य है। अंत में पुनः सभी ने उपस्थित लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...