गिरिडीह:- पंचायत में नल-जल योजना पूरी तरह से विफल है, योजना के तहत लगाए गए सभी जल मीनार और पानी की टंकियां महज़ शोभा की वस्तु बनकर रह गई हैं और पंचायत के लोगों को पानी का एक बूंद भी नहीं मिल पा रहा है। विभागीय पदाधिकारियों से बार-बार इसकी शिकायत की गई है लेकिन इस मामले में उनका रवैया उदासीन रहा है। प्रशासन को मामले का संज्ञान लेते हुए इसमें सुधार हेतु अविलंब प्रयास करना चाहिए।
उक्त बातें धनवार प्रखंड के ग्राम पंचायत सिरसाय की मुखिया गुड्डी देवी ने कही। इस बाबत उन्होंने आगे कहा कि योजना के तहत लगाए गए पाइप जगह-जगह पर फटे हुए हैं,कई बोरिंग धंस गए हैं, टंकी लगा लेकिन चालु नहीं हो सका है जैसी समस्याएं पंचायत के लगभग सभी गांव में है। कहा कि दसरोडीह के हरिजन टोला एवं रजक टोला,घोषणाडीह,पुरनाडीह आदि गांव एवं टोलों में नल-जल योजना पूरी तरह से विफल सिद्ध हुआ है।