प्रखंड अध्यक्ष बने गोंदलपुरा रमेश तुरी व सचिव मेघलाल तुरी
संजय सागर
बड़कागाँव: झारखंड प्रदेश तुरी समाज के दिशा निर्देश में बड़कागांव प्रखंड के विश्रामपुर स्थित शनिवार बाजार के प्रांगण में तुरी समाज की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता झारखंड प्रदेश तुरी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष नागेश्वर तुरी व संचालन समाजसेवी संजय मिर्धा ने किया. बैठक में तुरी समाज के प्रखंड कमेटी को भंग कर नई कमेटी की पुनर्गठन की गई. जिसमें प्रखंड अध्यक्ष गोंदलपुरा निवासी रमेश तुरी एवं प्रखंड सचिव लुरंगा निवासी मेघलाल तुरी, कोषाध्यक्ष निमिया टोला निवासी रामलाल तुरी को बनाया गया। वही मीडिया प्रभारी जुगरा निवासी रंजीत तुरी को बनाया गया, सभी चयनित पदाधिकारियों ने अपने अपने पद को संभालते हुए अपने कार्य को अच्छी तरह से निर्वहन करने का सपथ लिया. मुख्य अतिथि नागेश्वर तुरी ने कहा कि हमारे तुरी समाज को विकास की ओर अग्रसर होना है तो पहला कार्य समाज को संगठित होना होगा. तभी हम हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं, साथ ही साथ उन्होंने बताया कि झारखंड प्रदेश तुरी समाज के बैनर तले हजारीबाग जिला में प्रदेश स्तरीय तुरी समाज का सम्मेलन इसी वर्ष मार्च महीने में किया जाना है, जिसके विषय में हजारीबाग में 7 जनवरी को विशेष बैठक बुलाया जाएगा. जिसमें हजारीबाग जिला के सभी प्रखंड के स्वजाति शामिल होंगे. बैठक में लगभग 8 गांव के लोग शामिल हुए, जो कि गोंदलपूरा, लंगातू, लमकीटाड, लुरंगा, निमिया टोला, जुगरा, बड़कागांव, चेपा आदि गांव से शामिल हुए. मौके पर किशुन तुरी, मंगल तुरी, रामलाल तुरी, रमेश तुरी, मेगलाल तुरी, दासो तुरी पवन तुरी, मुकेश तुरी, जगदीश तुरी, राजेश तुरी, रंजीत तुरी, शुरेश तुरी, रघु तुरी, लवकुश तुरी, कोलेश्वर तुरी सहित तुरी समाज बड़कागांव के अन्य स्वजाति उपस्थित थे.