गिरिडीह:- नगर की एक आवश्यक बैठक झंडा मैदान गिरिडीह में की गई जिसमें नगर के सभी जन वितरण विक्रेता उपस्थित रहे। बैठक में सभी ने एकमत से कहा कि जब तक सरकार हमारी 16 सूत्री मांगों पर अमल नहीं करती है तब तक हम पूर्ण रूप से हड़ताल पर रहेंगे। बैठक में संघ के फखरुद्दीन जी जिनका निधन 3 जनवरी को इलाज के क्रम में हो गया था सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अमित कुमार ने किया। बैठक को प्रदेश सचिव सह जिला अध्यक्ष राजेश कुमार बंसल, विजय सिंह, राजेश कुमार,मनीराम कांडवे आदि ने संबोधित किया।
बैठक में राजेंद्र साहू, नंदकिशोर प्रजापति, मोहम्मद नियाज, मोहम्मद शमी, राजेश कुमार, गोपाल साहू,दिलीप कुमार,दीपेश कुमार आदि मौजूद थे। सभी ने कहा कि जो डीलर हित की बात करेगा वही झारखंड पर राज करेगा।