बड़कागांव में 21 करोड़ की लागत से सड़कों का होगा निर्माण :अंबा 

संजय सागर

बड़कागांव: 2024 में स्थानीय विधायक प्रसाद द्वारा बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई पटकथा लिखी जा रही है.क्षेत्र के सभी हिस्सों में बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर कई सड़कों का निर्माण होना है. जिसके आलोक में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल हजारीबाग के द्वारा निविदा जारी कर दिया गया है. उक्त सड़कों के निर्माण में लगभग 21 करोड़ की लागत आएगी इस संबंध में विधायक के द्वारा पूर्व में ही प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया था कि सड़कों के निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान हुई है और इस बाबत निविदा भी जारी कर दी गई. विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा पर ग्रामीण कार्य विभाग से पथों का निर्माण होगा.इस संदर्भ में विधायक अंबा प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सड़क निर्माण के लिए सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई है और निविदा जारी कर दिया गया है शीघ्र ही निविदा निस्तारण करने के बाद सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

 

इन सड़कों का होगा निर्माण

बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के एनटीपीसी पथ चेपाखुर्द से चेपाकला तक लगभग 4 किलोमीटर सड़क, जुबला से चानो तक की लगभग 6 किलोमीटर सड़क, हरली शिव मंदिर से नापो कला पथ होते हुए सतबहिनी पुल तक 5 किलोमीटर पथ का निर्माण, लुरुंगा से इंदरा तक की 6.5 किलोमीटर पथ, महुदी मध्य विद्यालय से चुंबा गड़ा तक 3.5 किलोमीटर सड़क, बड़कागांव सूर्य मंदिर से आराहरा तक 4 किलोमीटर पथ, डोकाटांड़ से बरबनिया होते हुए मलडीह तक 4 किलोमीटर पथ, आंगो आर ई ओ रोड से कर्माटांड़, बधपंजा भाया कोयलंग सरना बगाही तक 4 किलोमीटर पथ, कांडतरी से बुढ़वा महादेव तक 2.4 किलोमीटर, लुरुंगा मुख्य पथ से आदिवासी टोला भाया लेटवाटांड़ चानों तक 3.4 किमी पथ व नापो खुर्द से असनाटांड़ तक 2.7 किलोमीटर सड़क का निर्माण विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर होना है.

Related posts