नाली ना होने के कारण सड़क पर बह रहा है गंदा पानी, आमजन परेशान

खलारी: खलारी ब्लॉक के बुकबुका पंचायत स्थित बाजार रोड की सड़क पर पहाड़ी मंदिर के अगल-बगल में निवास करने वाले लोगों के घरों से निकला नाली का गंदा पानी बह रहा है। जिसकी वजह से आमजन सहित राहगीरों को परेशानी हो रही है। वही पहाड़ी मंदिर व खलारी थाना के पास स्थित जामा मस्जिद के रास्ते से गुजरने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर नाली का निर्माण नहीं होने के कारण घरों की नाली का पानी सड़क पर लगातार बह रहा है। सड़क पर पानी बहने से सड़क की स्थिति भी जर्जर होती जा रही है। इधर पंचायत के ग्रामीण प्रतिदिन इस समस्या से जुझ रहें हैं। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आमजनों में आक्रोश बना है।

Related posts