संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के सिकरी पंचायत एवं चंदौल पंचायत में अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी 2024 को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा में सभी सनातनी को सहभागी बनाने को लेकर अयोध्या से आया पूजित अक्षत वितरण का कार्यक्रम शिव मंदिर सिकरी एवं चंदौल पंचायत से गाजे बाजे एवं धूमधाम से प्रारंभ किया गया.
मौके पर विश्व हिंदू परिषद के इंग्लिश सोनी, गौरव गुप्ता, आचार्य प्रेमनाथ, रोहित गुप्ता, पृथ्वी राज, पंकज गुप्ता, राम कुमार, विकाश पासवान, गणेश पासवान, ईश्वर कुमार, अमन गुप्ता, अरविंद मेहता, अजय राज, सिंपी कुमारी, मधु गुप्ता, अनु गिरी, रेणु देवी, अवधेश साव, जितेंद्र गुप्ता, बीटू पांडेय, मोहित सिंह, बिजली महतो सहित गाँव के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही.