B Ed Questions – B Ed Gk – B Ed Gk Question

 

  1. B.Ed परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण और अक्सर परीक्षाओं में पूछे गए GK प्रश्न का संग्रह जो B.ed exams की तैयारी कर रहे हैं उन्हें तैयारी में सहयोग करेगी । बी एड परीक्षा के लिए कई विषयों के बारे में नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों के साथ दैनिक जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों और उत्तरों को यहाँ संग्रह किया गया है।

बीएड सामान्य ज्ञान | B Ed Entrance Gk – B Ed Entrance Question

  1. निम्नलिखित में से किसने संस्कृत व्याकरण पर एक प्रसिद्ध शोध प्रबंध लिखा ?
  • (A) पंतजलि
  • (B) पाणिनी
  • (C) सुश्रुत
  • (D) चाणक्य
  1. भारत के किस क्षेत्र में वनस्पति को हैलोफाइट्स के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा ?
  • (A) मध्य हिमायल
  • (B) थार का मरुस्थल
  • (C) गंगा का मैदान
  • (D) सुंदरवन
  1. नववर्ष के अवसर पर उगादि का आयोजन किस राज्य में किया जाता है ?
  • (A) तेलंगाना
  • (B) कर्नाटक
  • (C) गुजरात
  • (D) छत्तीसगढ़
  1. मनुष्यों में ऊर्जा तथा पदार्थों का स्त्रोत है ?
  • (A) सूर्यप्रकाश
  • (B) जल
  • (C) गैस
  • (D) भोजन
  1. सितारा देवी का संबंध किस से है ?
  • (A) कथन नृत्य
  • (B) मणिपुर नृत्य
  • (C) हिंदुस्तानी गायन
  • (D) गरबा नृत्य
  1. स्कूल व्यवस्था की मुख्य जिम्मेदारी किसके ऊपर है ?
  • (A) शिक्षक
  • (B) प्रिंसिपल
  • (C) प्रबंधक
  • (D) उपरोक्त सभी
  1. शिक्षकों छात्रों की क्षमता किस तरह मापता है ?
  • (A) छात्र के माता-पिता को पूछकर
  • (B) छात्रों की जाँच करके
  • (C) छात्रों को पूछकर
  • (D) छात्रों द्वारा किये गये विविध कार्यों का विश्लेषण करके
  1. आदत किसे कहते हैं ?
  • (A) कोई कार्य की पुनावृत्ति
  • (B) यह एक स्वतः
  • (C) A एवं B दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  1. स्कूल में अनुपस्थित रहना और भाग जाना, इसके कारण है ?
  • (A) अप्रभावी शिक्षक
  • (B) अभ्यास क्रम में रूचि का अभाव
  • (C) शिक्षण की निर्बल पद्धति
  • (D) उपरोक्त सभी
  1. व्यक्तित्व से आप क्या समझते हैं ?
  • (A) व्यक्ति द्वारा बोली जाती वाणी
  • (B) व्यक्ति का व्यवहार
  • (C) व्यक्ति का सामाजिक विकास
  • (D) वहीं बातें जो व्यक्ति के अंतगर्त आती हों

 

 

  1. स्कूल में से ड्रोपिंग आउट होना मतलब ?
  • (A) स्कूल हमेशा के लिए छोड़ना
  • (B) स्कूल में अनियमित आना
  • (C) वर्ग में से टूअंट खेलना
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  1. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य लॉर्ड कर्जन के समयकाल में नहीं हुई ?
  • (A) अकाल आयोग का गठंन
  • (B) हंटर आयोग का गठन
  • (C) बंगाल विभाजन
  • (D) भारत लोक सेवा मंडल का गठन
  1. किस क्षेत्र की मृदा का निर्माण ज्वालामुखी शैल असिताश्म के अपक्षय द्वारा होता है ?
  • (A) पश्चिमी घाट
  • (B) थार का मरुस्थल
  • (C) हिमालय क्षेत्र
  • (D) दक्कन का पठार
  1. छऊ किस राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है ?
  • (A) नगालैंड
  • (B) अरुणाचल प्रदेश
  • (C) झारखंड
  • (D) मध्य प्रदेश
  1. निम्नलिखित में से कोशिका की आत्महत्या की थैली के रूप में किसे जाना जाता है ?
  • (A) लाइसोजोम
  • (B) गॉल्जीबॉडी
  • (C) राइबोजोम
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  1. वर्गखंड में शिक्षा के लिए क्या आवश्यक है ?
  • (A) छात्रों की जिज्ञासावृत्ति
  • (B) उचित पर्यावरण
  • (C) पारंगत शिक्षक
  • (D) उपरोक्त सभी
  1. निम्नलिखित नदियों के युग्म में से किसे सर्वप्रथम जोड़ा गया था ?
  • (A) दामोदर-हुगली
  • (B) सोन-महानदी
  • (C) नर्मदा-ताप्ती
  • (D) गोदावरी-कृष्णा
  1. किसका ज्ञान हमे स्वयं को समझने में अत्यधिक मदद करता है ?
  • (A) रंगों
  • (B) शिक्षा
  • (C) सामाजिक प्रत्यक्षीकरण
  • (D) उपर्युक्त सभी
  1. प्रायः किस अवस्था में बच्चे विद्यालय में समायोजन संबंधी समस्याओं से ग्रस्त हो जाते हैं ?
  • (A) विद्यालय पूर्व अवधि में
  • (B) बचपन में
  • (C) पूर्व सामाजिक विकास की अवधि में
  • (D) मध्य बाल्यावस्था में
  1. बच्चों की कल्पनाशीलता दर्शाता है ?
  • (A) अंदरूनी प्रतिभा
  • (B) कल्पना के प्रति उनका प्यार
  • (C) दबी हुई कुंठा
  • (D) आयु संबंधी उनके रुझान
  1. क्या बुद्धिमान अभिभावकों के बच्चे अध्ययन में सदैव चमकते हैं ?
  • (A) नहीं
  • (B) हाँ
  • (C) ईश्वर पर निर्भर
  • (D) मनोविज्ञान

 

 

  1. समाज में हो रहे नैतिक पतन को रोकने के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प है ?
  • (A) कठोर दंड
  • (B) शिक्षक द्वारा सदाचरण
  • (C) नैतिक शिक्षा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  1. मानव जन्म मुक्त लेता है परन्तु सभी ओर से वह जंजीर में है, यह विधान किसने दिया ?
  • (A) डब्ल्यू आई. आई. क्लिपेट्रिक
  • (B) अब्राहम मास्लो
  • (C) जीन जेक्वीस राउसेड
  • (D) जॉन डीवी
  1. निर्णय लेने का कार्यक्षेत्र है ?
  • (A) संगठन
  • (B) प्रबंध
  • (C) निरीक्षण
  • (D) प्रशासन
  1. शिक्षक छात्रों की क्षमता किस तरह मापता है ?
  • (A) छात्र के माता-पिता को पूछकर
  • (B) छात्रों की जाँच कर
  • (C) छत्रों को पूछकर
  • (D) छात्रों द्वारा किये गये विविध कार्यों का विश्लेषण करके
  1. छात्रों को विज्ञान विषय कैसे सीखाना चाहिए ?
  • (A) प्रयोग दिखाकर
  • (B) प्रश्न-उत्तर दे के
  • (C) रुचिकर तरीके से
  • (D) छात्रों द्वारा प्रयोग करवा कर
  1. विद्यार्थी को सही/उपयुक्त ज्ञान कैसे दिया जाता है ?
  • (A) पाठ को समझाकर
  • (B) पाठ को याद करके
  • (C) रुचिकर तरीक़े से शिक्षण कैसे सीखाना
  • (D) विद्यार्थी का स्व-अध्ययन द्वारा
  1. भाषा का व्यावहारिक ज्ञान सिखाया जाता है ?
  • (A) भाषा प्रयोगशाला में
  • (B) स्कूल में
  • (C) भाषा सूचना में
  • (D) भाषा शिक्षण में
  1. कुख्यात विश्वासघाती मीर जाफर किस युद्ध से संबंधित है ?
  • (A) प्लासी
  • (B) बक्सर
  • (C) पानीपत
  • (D) हल्दीघाटी
  1. ताजे जल की तुलना में समुद्री जल का हिमांक बिंदु होता है ?
  • (A) जल के स्रोत वाले समुद्र पर निर्भर करता है
  • (B) उच्च
  • (C) निम्न
  • (D) समान
  1. निम्नलिखित में से कौन मुक्त व्यापार को सबसे अच्छे से परिभाषित करता है ?
  • (A) निर्यात और आयात पर कोई प्रतिबंध नहीं है
  • (B) निर्यात पर कोई शुल्क नहीं है
  • (C) आयातित सामान ड्यूटी फ्री बनाये जाते हैं
  • (D) आयात को हतोत्साहित किया जाता है
  1. एक अभिभावक आपसे विद्यालय में मिलने के लिए कभी नहीं आता है, आप ?
  • (A) अभिभावक को लिखेंगे
  • (B) आप स्वयं उनसे मिलने जाएँगे
  • (C) बच्चे को दंड देना शुरू करेंगे
  • (D) बच्चे की उपेक्षा करेंगे
  1. कक्षा में जो विद्यार्थी प्रश्न पूछते हैं उन्हें ?
  • (A) कक्षा चर्चा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए
  • (B) लगातार प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए
  • (C) स्वतंत्र रूप से उत्तर ढूंढने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए
  • (D) कक्षा के बाद शिक्षक से मिलने की सलाह दी जाय
  1. अध्यापक की मुख्य भूमिका की पहचान है एक ?
  • (A) संयोजक
  • (B) प्रेरक
  • (C) प्रबंधक
  • (D) नेता
  1. अध्यापक से पहले एक अध्यापक करता है ?
  • (A) विद्यार्थियों की रूचि की जानकारी
  • (B) अध्यापक पाठ की तैयारी
  • (C) हेतुओं की पहचान
  • (D) उपरोक्त सभी
  1. सार्थक अध्यापन में शामिल है कि ?
  • (A) अध्यापक क्रियाशील है और विद्यार्थी क्रियाशील है
  • (B) अध्यापक क्रियाशील हो या न हो परन्तु विद्यार्थी क्रियाशील है
  • (C) अध्यापक क्रियाशील है परन्तु विद्यार्थी क्रियाशील हो या न हो
  • (D) उपरोक्त सभी परिस्थिति
  1. अध्यापन का सर्वप्रथम परिणाम है ?
  • (A) विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास
  • (B) विद्यार्थियों के चरित्र का विकास
  • (C) विद्यार्थियों के व्यवहार का इच्छित दिशा में बदलाव
  • (D) उचित काम में नियुक्त
  1. अध्यापन की कार्यक्षमता की प्राथमिक आवश्यकता है ?
  • (A) अध्यापन में माध्यम और टेक्नोलॉजी के सही प्रयोग में निपुणता
  • (B) अध्यापन कौशल में निपुणता के प्रयोग में
  • (C) अध्यापन की विविध तकनीकी निपुणता
  • (D) ये सभी
  1. अध्यापन में प्रश्नावली का कौशल बहुत जरूरी है ?
  • (A) विद्यार्थियों को इम्तहान के लिए तैयार करने में
  • (B) शिक्षण में विद्यार्थियों के क्रियात्मक भाग लेने को निश्चित करने में
  • (C) विद्यार्थियों के तथ्य याद रखने में
  • (D) विद्यार्थियों को अनुशासित करने में
  1. एक अध्यापक को अपनी आय बढ़ानी है, आप उसे राय देंगे कि ?
  • (A) पुस्तकें लिखे
  • (B) शेष वक्त में कोचिंग संस्थाओं में पढ़ाये
  • (C) स्कूल\कॉलेज में ज्यादा आय देने वाला कार्य स्वीकारे
  • (D) अध्यापन के सिवाय अन्य कोंट्रेक्टयुअल कार्य को स्वीकार करे

 

 

  1. एक प्रिंसिपल होने के नाते आप अपने सह अध्यापकों को प्रोत्साहित करेंगे ?
  • (A) पिछड़े लोगों को ऊपर उठाने वाली समाज सेवा में भाग लेने के लिए
  • (B) भारत में और विदेशों में सेमिनार और कांफ्रेस में भाग लेने के लिए
  • (C) विषय के ज्ञान को बढ़ाने के लिए रिफ्रेशर कोर्ष में भाग लेने के लिए
  • (D) उपरोक्त सभी
  1. एक अध्यापक विद्यार्थियों में सामाजिक और नैतिक मूल्यों को जगाएंगे ?
  • (A) टी. वी. कार्यक्रम दिखाकर
  • (B) मूल्यों पर भाषण करके
  • (C) धार्मिक उत्सवों मनाकर
  • (D) विद्यार्थियों को यह पाठ्यसूची प्रवृत्तियों में शामिल करके
  1. विद्या का सबसे उचित अर्थ है ?
  • (A) शिक्षण सभी के लिए
  • (B) ज्ञान की जाग्रति
  • (C) वर्तन का बदलाव
  • (D) व्यक्तिगत समायोजन
  1. विद्यार्थियों की जरूरत और रूचि का अध्यापकों का ज्ञान जो विषय में समाविष्ट है वह है ?
  • (A) शिक्षण का समाजशास्त्र
  • (B) शिक्षण की फिलॉस्पी
  • (C) शिक्षण की राजनीति
  • (D) शिक्षण का मानसशास्त्र
  1. सत्तावादी स्तर पर तालीम है ?
  • (A) शिशु केंद्रित
  • (B) अध्यापक केंद्रित
  • (C) अनुभव आधारित
  • (D) हेड मास्टर केंद्रित
  1. निम्न में से कौन-सा तालीम कौशल से संबंधित है ?
  • (A) प्रश्न पूछना
  • (B) श्याम-फलक पर लिखना
  • (C) प्रश्नों को सुलझाना
  • (D) ये सभी
  1. विद्यार्थियों का संवेगी आयोजन सार्थक होता है ?
  • (A) अनुशासन में
  • (B) व्यक्तित्व बनाने में
  • (C) वर्ग-अभ्यास में
  • (D) उपरोक्त सभी
  1. संपूर्ण शिक्षण की संकल्पना का प्रतिपादन किसने किया ?
  • (A) स्वामी दयांनद
  • (B) स्वामी विवेकानंद
  • (C) महात्मा गाँधी
  • (D) श्री अरविन्द
  1. एक अध्यापक को अपने विषय में निपुर्ण होनी आवश्यक है ?
  • (A) अध्यापन को सार्थक बनाने के लिए
  • (B) दिलचस्पी के लिए
  • (C) विद्यार्थियों पर प्रभाव डालने के लिए
  • (D) जाग्रतता के लिए
  1. किन्डर गार्टन पद का अर्थ है ?
  • (A) बच्चों का
  • (B) बच्चों का खेल मैदान
  • (C) बच्चों का स्कूल
  • (D) बच्चों का घर
  1. मूल्यांकन का सर्वाधिक अर्थपूर्ण राह है ?
  • (A) विद्यार्थियों का क्युम्युलेटिव रिकॉर्ड रखना
  • (B) निरंतर और विस्तृत मूल्यांकन
  • (C) टर्म के अंत में हेतुलक्षी परीक्षा लेना
  • (D) सेमेस्टर पद्धति मूल्यांकन
  1. एक अच्छे वार्तालाप संचारण में जरूरी है ?
  • (A) नाटकिय प्रस्तुति
  • (B) नरम आवाज से बोलना
  • (C) विचारों की स्पष्टता
  • (D) रुके बिना बोलना
  1. शिक्षण कौशल तालीम का निर्धारक है ?
  • (A) विद्यार्थी-शिक्षक
  • (B) हेडमास्टर
  • (C) निरीक्षक
  • (D) घटक
  1. वर्ग शिक्षण में सूचना माध्यम वर्ग से दूर रहना और चले जाना को असर करती है ?
  • (A) कह नहीं सकते
  • (B) सहमत है
  • (C) सहमत नहीं है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  1. स्कूल संकुल की परिकल्पना प्रथम स्थापित हुई ?
  • (A) मध्य प्रदेश में
  • (B) उत्तर प्रदेश में
  • (C) बिहार में
  • (D) राजस्थान में
  1. अध्यापक का आचरण जरूरी है ?
  • (A) सूचनात्मक
  • (B) प्रशासकीय
  • (C) निर्देशात्मक
  • (D) आदर्श
  1. यशपाल कमिटी रिपोर्ट का नाम है ?
  • (A) प्रसारण द्वारा शिक्षण
  • (B) बिना बोझ के शिक्षण
  • (C) अध्यापक शिक्षण में
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
  1. निम्न में से कौन-सा तत्व धम्म में वर्णित नहीं था ?
  • (A) दान-पुण्य
  • (B) संघ के प्रति आस्था
  • (C) भातृ-भाव
  • (D) माता-पिता का आज्ञा पालन
  1. निम्न में से कौन-सा तालीम शिक्षण का स्तर नहीं है ?
  • (A) याददास्ता स्तर
  • (B) असमानता स्तर
  • (C) समझ स्तर
  • (D) चिन्तनशील स्तर

 

 

  1. झूमिंग किस कृषि का एक प्रकार है ?
  • (A) स्थानांतरण कृषि
  • (B) रोपण कृषि
  • (C) व्यापक कृषि
  • (D) मिश्रित कृषि
  1. दो अक्षांशों के बीच समयांतर है ?
  • (A) 1 मिनट
  • (B) 2 मिनट
  • (C) 4 मिनट
  • (D) 15 मिनट
  1. लावणी किस राज्य का लोक नृत्य है ?
  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) छत्तीसगढ़
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) गुजरात
  1. दूरी-समय आलेख का ढाल क्या प्रदर्शित करता है ?
  • (A) संवेग
  • (B) त्वरण
  • (C) चाल
  • (D) द्रव्यमान

 

  1. रीति का बहुवचन दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है ?
  • (A) रीतीं
  • (B) रितियाँ
  • (C) रीतियां
  • (D) रीतियाँ
  1. निम्न में से सही शब्द चुनें ?
  • (A) आदरस
  • (B) आदर्श
  • (C) आदर्शा
  • (D) आर्दश
  1. कोई अच्छा अध्यापक बन सकता है ?
  • (A) उनकी शैली अच्छी हो
  • (B) उनको पढ़ाने में सच्ची दिलचस्पी हो
  • (C) वह जानता हो कि विद्यार्थियों को कैसे नियंत्रित किया जाए
  • (D) वह अपना विषय जानता हो

T

  1. अध्यापन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कौशल्य है ?
  • (A) वर्ग नियमित रूप से लेना
  • (B) विद्यार्थियों को समझ में आना जो अध्यापक कह रहा हो
  • (C) विषय का पाठ्यक्रम पूरा करना
  • (D) अध्यापन के समय विद्यार्थियों को तनाव रहित रखना
  1. ज्यादा तौर पे प्रभावी अध्यापन एक कार्य है ?
  • (A) अध्यापक को पढ़ाने के कार्य में रूचि होना
  • (B) वर्ग में शिस्त बनाये रखने में
  • (C) अध्यापक की प्रमाणिकता में
  • (D) जिनमें अध्यापक विद्यार्थियों को पढ़ाएं और वह उनकों समझ में आए
  1. एक व्यवसाय की सफलता आधारित है ?
  • (A) अपने उपरिओं से वफादारी पर
  • (B) व्यक्तिगत संतोष प्रदान करे की नीति
  • (C) लोगों से संबंध बनाए रखने पर
  • (D) कार्य की गुणवत्ता बनाये रखने पर
  1. जिस प्रक्रिया में व्यक्ति दूसरों के व्यवहार को देखकर सीखता है न कि प्रत्यक्ष अनुभव के, को क्या कहा जाता है ?
  • (A) आकस्मिक अधिगम
  • (B) अधिगम प्रायोगिक
  • (C) अनुबंधन
  • (D) सामाजिक अधिगम
  1. मायंमार इसका नया नाम है ?
  • (A) माली
  • (B) भूथान
  • (C) बर्मा
  • (D) बाली
  1. चालुक्य का राजधानी शहर था ?
  • (A) श्रीरंगपटना
  • (B) कांचिपुरम
  • (C) मदुराई
  • (D) बदामी
  1. भारत के मूल निवासी थे ?
  • (A) मुग़ल
  • (B) सिख
  • (C) ईसाई
  • (D) द्रविड़
  1. केसर मसाला बनाते वक्त पौधे का निम्न में से कौन-सा हिस्सा उपयोग करते हैं ?
  • (A) पत्ता
  • (B) वर्तिकाग्र
  • (C) बाह्यदल
  • (D) पंखुड़ी
  1. कौन से राज्य को बुद्ध धर्म का उद्म कहते है ?
  • (A) यू पी.
  • (B) सिक्किम
  • (C) बिहार
  • (D) एम. पी.
  1. किस देश में शिक्षा के क्षेत्र में बौद्धिक उद्देश्य पर बल दिया गया है ?
  • (A) भारत
  • (B) अथीनियान
  • (C) स्पार्टा
  • (D) ग्रीक
  1. द्रोणाचार्य पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है ?
  • (A) सामाजिक विज्ञान
  • (B) साहित्यिक कार्य
  • (C) पत्रकारिता
  • (D) खेल में प्रशिक्षण
  1. हिप्पोफोबिया किस जानवर में होने वाली बीमारी है ?
  • (A) शेर
  • (B) लोमड़ी
  • (C) बाघ
  • (D) घोड़ा
  1. निम्नलिखित में से किसे लाल ग्रह कहा जाता है ?
  • (A) प्लूटो
  • (B) मंगल
  • (C) शुक्र
  • (D) बृहस्पति
  1. निम्नलिखित में से कौन भारत में स्थापित प्रथम राष्ट्रीय पार्क है ?
  • (A) बांदीपुर
  • (B) पेरियार
  • (C) वेलावदार
  • (D) कार्बेट
  1. निम्नलिखित में से किस घटना के बाद अशोक की नीति में परिवर्तन आया ?
  • (A) श्रीलंका में अपने दूत भेजने के बाद
  • (B) तृतीय बौद्ध संगीति
  • (C) कलिंग युद्ध
  • (D) बुद्ध द्वारा अपमानित होने पर
  1. निम्नलिखित में से किस पेट्रोलियम रिफायनरी उत्पाद का क्वथनांक सबसे कम होता है ?
  • (A) डीजल
  • (B) केरोसीन
  • (C) लुब्रिकेटिंग तेल
  • (D) गैसोलीन
  1. शरीर में डीएनए (DNA) का क्या कार्य है ?
  • (A) शरीर से ऊर्जा के निकलने में मदद करना
  • (B) प्रोटीन के संश्लेषण में मदद करना
  • (C) आनुवंशिकता को नियंत्रित करना
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
  1. गरबा कहा का नृत्य है ?
  • (A) गुरात
  • (B) असम
  • (C) ओडिशा
  • (D) राजस्थान
  1. निम्न में से कौन गुजरात की राजधानी है ?
  • (A) शिलॉन्ग
  • (B) अहमदाबाद
  • (C) जयपुर
  • (D) गांधीनगर
  1. फ्रांस की क्रांति ने किसे एक नया अर्थ दिया ?
  • (A) संप्रभुता को
  • (B) राष्ट्र को
  • (C) पूंजीवाद को
  • (D) गणराज्य को
  1. अधिकेंद्र शब्द किससे संबंधित है ?
  • (A) भूकंप
  • (B) भूस्खलन
  • (C) चक्रवात
  • (D) ज्वालामुखी

 

  1. निम्नलिखित में से कौन संसद की सबसे बड़ी समिति है ?
  • (A) सरकारी उपक्रमों से संबंधित समिति
  • (B) लोक लेखा समिति
  • (C) आवेदन से संबंधित समिति
  • (D) आकलन समिति
  1. स्वतंत्र भारत में पहला बजट किसने पेश किया था ?
  • (A) रबी राय
  • (B) जी. वी. मावलंकर
  • (C) बलिराम भगत
  • (D) हुकुम सिंह
  1. निम्नलिखित में से कौन नियंत्रित मिसाइल के निर्माण से जुड़ा है ?
  • (A) हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड
  • (B) भारत अर्थ मुवर्स लिमिटेड
  • (C) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
  • (D) भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड
  1. निम्नलिखित में से कौन गौतम बुद्ध के समकालीन थे ?
  • (A) नागाजुर्न
  • (B) महावीर
  • (C) कौटिल्य
  • (D) कनिष्क
  1. शास्त्रीय नृत्य कथकली की उतपत्ति भारत के किस राज्य में हुई थी ?
  • (A) ओडिशा
  • (B) केरला
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) तमिलनाडु
  1. माप का पहला चरण क्या है ?
  • (A) परीक्षण का विकास
  • (B) निर्णय लेना कि क्या मापना है
  • (C) परीक्षण का प्रबंधन
  • (D) कोई नहीं
  1. निम्नलिखित में से किस उपकरण का इस्तेमाल प्रायः योगात्मक मूल्यांकन में किया जाता है ?
  • (A) परीक्षण
  • (B) अध्यापक अवलोकन
  • (C) असाइनमेंट
  • (D) उपरोक्त सभी
  1. कुदर चिरर्डसन विधि का इस्तेमाल किसका अनुमान लगाने के लिए किया जाता है ?
  • (A) विश्वसनीयता
  • (B) वैधता
  • (C) वस्तुनिष्ठता
  • (D) प्रयोज्यता
  1. निम्नलिखित में से किस राशि का कोई मात्रक नहीं है ?
  • (A) सापेक्षिक घनत्व
  • (B) गति
  • (C) घनत्व
  • (D) त्वरण

 

  1. संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कौन करता है ?
  • (A) राज्य सभा के सभापति
  • (B) प्रधानमंत्री
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) लोक सभा के अध्यक्ष
  1. मैरी कॉम किस खेल से संबंधित है ?
  • (A) बॉक्सिंग
  • (B) टेनिस
  • (C) शूटिंग
  • (D) कुश्ती
  1. ग्रीस की राजधानी कहाँ है ?
  • (A) एथेंस
  • (B) बुडापेस्ट
  • (C) बगोटा
  • (D) पराग्वे
  1. सबसे शक्तिशाली मराठा शासक कौन था ?
  • (A) बालाजी विश्वनाथ
  • (B) छत्रपति शिवजी
  • (C) छत्रपति शाहूजी
  • (D) बालाजी बाजीराव
  1. निम्नलिखित में से कौन हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है ?
  • (A) पृश्वी
  • (B) यूरेनस
  • (C) बृहस्पति
  • (D) शनि
  1. गौतम बुद्ध के सन्देश देने की भाषा क्या थी ?
  • (A) मगधी
  • (B) भोजपुरी
  • (C) संस्कृत
  • (D) पालि
  1. निम्नलिखित में से कौन सबसे पुराना साम्राज्य है ?
  • (A) चालुक्य
  • (B) सातवाहन
  • (C) पल्ल्व
  • (D) चोल
  1. बर्मा की राजधानी कहाँ है ?
  • (A) शिलॉन्ग
  • (B) ढाका
  • (C) रंगून
  • (D) कराची
  1. प्रथम अंतराष्ट्रीय पृथ्वी शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया ?
  • (A) कनाडा में
  • (B) ब्राजील में
  • (C) दक्षिण अफ्रिका में
  • (D) युरागवे में
  1. तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी को किस नाम से जाना जाता है ?
  • (A) सुबनसिरी
  • (B) सांगपो
  • (C) लोहित
  • (D) देबांग

 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा जीवशवम ईंधन है ?
  • (A) लकड़ी
  • (B) यूरेनियम
  • (C) पवन
  • (D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
  1. उप-राष्ट्रपति पदेन अध्यक्ष है ?
  • (A) राष्ट्रीय विकास परिषद का
  • (B) राज्यसभा का
  • (C) योजना आयोग का
  • (D) लोकसभा का
  1. निम्नलिखित में से क्या पृथ्वी के घूर्णन का परिणाम है ?
  • (A) ज्वार-भाटा
  • (B) करोरियोलिस बल
  • (C) गुरुत्वाकर्षण बल
  • (D) ग्रहण
  1. विकास अनवरत प्रक्रिया है, यह विचार संबंधित है ?
  • (A) निरन्तता का सिद्धांत
  • (B) अन्तर्सबंध का सिद्धांत
  • (C) अन्तः क्रिया का सिद्धंत
  • (D) एकीकरण का सिद्धांत
  1. प्राथमिक शिक्षक के लिए निम्नलिखित में से किसका अध्ययन सर्वाधिक उपयोगी है ?
  • (A) खगोलविज्ञान
  • (B) कानून
  • (C) बाल मनोविज्ञान
  • (D) सांख्यिकीय

 

 

  1. बच्चों के बौद्धिक विकास के चार विशिष्ट चरणों को प्रतिपादित किया गया ?
  • (A) एरिकसन द्वारा
  • (B) कोहलबर्ग द्वारा
  • (C) पियाजे द्वारा
  • (D) स्किनर द्वारा

Show Answer

  1. निम्नलिखित में से किस चरण में बच्चे अपने समवयस्क समूह के सक्रिय सदस्य बन जाते हैं ?
  • (A) वयस्कता
  • (B) किशोरावस्था
  • (C) वाल्यावस्था
  • (D) शैशवावस्था
  1. मस्तिष्क मापन का तात्पर्य है ?
  • (A) मस्तिष्क का चित्र बनाना
  • (B) बोधात्मकता को बढ़ाने की तकनीकी
  • (C) साहसिक कार्य हेतु कार्य योजना
  • (D) मस्तिष्क के कार्यकलापों का अनुसंधान करना
  1. किसको अभिप्रेरित शिक्षण का चिह्र माना जाता है ?
  • (A) शिक्षक द्वारा प्रदत्त उपचारात्मक कार्य
  • (B) कक्षा में अधिकतम उपस्थिति
  • (C) कक्षा में नीरवता
  • (D) छात्रों द्वारा प्रश्न पूछे जाना
  1. निम्नलिखित में से बेमेल छांटिये ?
  • (A) कोहिमा
  • (B) त्रिपुरा
  • (C) आइजॉल
  • (D) इम्फाल
  1. छोटे बच्चों की अधिगम प्रक्रिया में अभिभावकों को क्या भूमिका निभानी चाहिए ?
  • (A) सकारात्मक
  • (B) नकारात्मकता
  • (C) तटस्थ
  • (D) सहानुभूतिपूर्ण

 

  1. शिक्षण की प्रक्रिया में शिक्षा का तबादला हो सकता है ?
  • (A) नकारात्मक
  • (B) शून्य
  • (C) सकारात्मक
  • (D) यह सभी
  1. पढ़ने की असमर्थता है एक ?
  • (A) मानसिक विकार
  • (B) व्यावहारिक की विकार
  • (C) पठन विकार
  • (D) नाड़ी तंत्र का विकार
  1. भारत के उत्तरी मैदान के बृहत क्षेत्र में प्रसारित मृदा है ?
  • (A) लैरेराइट मृदा
  • (B) लाल मृदा
  • (C) काली मृदा
  • (D) जलोढ़ मृदा
  1. निम्न में से कौन एक अर्धचालक है ?
  • (A) फॉस्फोरस
  • (B) कांच
  • (C) सिलिकॉन
  • (D) काष्ठ

 

  1. मनसबदारी प्रथा किसके द्वारा लागू की गई थी ?
  • (A) अकबर
  • (B) बाबर
  • (C) जहांगीर
  • (D) शाहजहां
  1. सिंधु-सभ्यता का प्राचीन बंदरगाह कौन-सा था ?
  • (A) लोथल
  • (B) हड़प्पा
  • (C) सुरकोटड़ा
  • (D) धोलावीरा
  1. एक खगोलीय इकाई निम्न के बीच औसत दूरी होती है ?
  • (A) बृहस्पति तथा सूर्य
  • (B) पृथ्वी तथा सूर्य
  • (C) पृथ्वी तथा चन्द्रमा
  • (D) प्लूटो तथा सूर्य

Show Answer

  1. लसीका किससे पचा हुआ तथा अवशोषित वसा का वहां करती है ?
  • (A) क्षुद्रांत्र
  • (B) फेफड़ों
  • (C) वृक्क
  • (D) अमाशय
  1. मानव लाल रक्त कणिका का औसत जीवन काल है ?
  • (A) 3 – 4 दिन
  • (B) 120 दिन
  • (C) 12 दिन
  • (D) कभी नहीं मरती
  1. पौधे का कौन-सा भाग केसर के रूप में उपयोग किया जाता है ?
  • (A) पुंकेसर
  • (B) बाह्यदल
  • (C) पंखुड़ी
  • (D) वर्तिका तथा वर्तिकाग्र
  1. अंतराष्ट्रीय मजदूर संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
  • (A) वियेना
  • (B) पेरिस
  • (C) ज्यूरिच
  • (D) जेनेवा
  1. निम्न में कौन-सा शहर भूमध्य रेखा के निकटतम है ?
  • (A) जकार्ता
  • (B) कोलम्बो
  • (C) सिंगापुर
  • (D) मनिला
  1. इनमें से किसे तालाबों में और कुओं में छोड़ने से मच्छरों पर काबू पाने में सहायक होता है ?
  • (A) केकड़ा
  • (B) डॉगफिश
  • (C) गम्बूसिया मछली
  • (D) घोंघा
  1. निम्न में से अंडे देता है और बच्चे को सीधे नहीं जानता ?
  • (A) इचिडना
  • (B) कंगारू
  • (C) साही
  • (D) ह्वेल मछली
  1. औंकारेश्वर योजना निम्न में से किस नदी से संबंधित है ?
  • (A) नर्मदा
  • (B) चम्बल
  • (C) भीमा
  • (D) तापी
  1. कौन से मुग़ल सम्राट के शासन काल में अंग्रेज ईस्ट इण्डिया कंपनी ने भारत में अपनी पहली फैक्ट्री स्थापित की ?
  • (A) अकबर
  • (B) औरंगजेब
  • (C) शाहजहां
  • (D) जहांगीर
  1. आम तौर पर सोडियम बाइकार्बोनेट को क्या कहा जाता है ?
  • (A) वांशिंग सोडा
  • (B) सोडा एश
  • (C) ब्लींचिंग सोडा
  • (D) बेकिंग सोडा
  1. क्रीमिया अब इसका भाग है ?
  • (A) पोलैंड
  • (B) ईरान
  • (C) इराक
  • (D) रूस
  1. निम्न में से कौन-सा विधि व्यक्तित्व मापन की प्रक्षेपण विधि नहीं है ?
  • (A) शब्द साहचर्य परीक्षण
  • (B) रोशार्क स्याही धब्बा परीक्षण
  • (C) वाक्य पूर्ति परीक्षण
  • (D) अवलोकन
  1. निम्न में से कौन-सा कुसमायोजन का लक्षण नहीं हैं ?
  • (A) नाख़ून चबाना या काटना
  • (B) अपने सहपाठियों से लड़ाई-झगड़ा
  • (C) सांवेगिक परिपक्वता
  • (D) हकलाना
  1. निम्न में से कौन-सा विकास का सिद्धांत नहीं है ?
  • (A) निरंतरता का सिद्धांत
  • (B) विशिष्ट से सामान्य क्रियाओं का सिद्धांत
  • (C) एकीकरण का सिद्धांत
  • (D) विभिन्नता का सिद्धांत
  1. कौन-सा बृहत हड़प्पाई स्थल हरियाणा में स्थित है ?
  • (A) धौलावीरा
  • (B) आलमगीरपुर
  • (C) कालीबंगन
  • (D) राखीगढ़ी
  1. दिल्ली के हौज ख़ास क्षेत्र में चोर मीनार किसके द्वारा बनवाई गई ?
  • (A) औरगंजेब
  • (B) अलाउद्दीन खिलजी
  • (C) अकबर
  • (D) फिरोजशाह तुगलक
  1. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय सेना का आर्दश वाक्य है ?
  • (A) सर्वे सन्तु निरामया
  • (B) वीरता और विश्वास
  • (C) स्वयं से पहले सेवा
  • (D) वीरता और विवेक
  1. एक लालटेन में तेल बाती में किसकी विशेषता के कारण चढ़ता है ?
  • (A) दाबांतर
  • (B) श्यानता
  • (C) घनत्व
  • (D) पृष्ठीय तनाव
  1. मेटा भाषाई जागरूकता ?
  • (A) भाषा के बारे में बात करने की क्षमता
  • (B) सोचने की क्षमता
  • (C) भाषा के बारे में सोचने और बात करने की क्षमता
  • (D) अन्य दृश्यक चिन्हों से लिखने की योग्यता
  1. आविष्कार वर्तनी क्या है ?
  • (A) माता-पिता द्वारा समर्थित नहीं किया जाना चाहिए
  • (B) पढ़ने के विकास के साथ हस्तक्षेप
  • (C) पारंपरिक वर्तनी का विकास
  • (D) बच्चों की वाक्पटुता को बढ़ता है
  1. उच्च संदर्भ संस्कृतियां ?
  • (A) वकील कम महत्वपुर्ण हैं
  • (B) लोग निजी स्थानों में एक बड़ा सौदा करते हैं
  • (C) प्रतिस्पर्धी बोली कम महत्वपूर्ण हैं
  • (D) उपरोक्त सभी
  1. भारत और श्रीलंका को जोड़ने वाले सेतु का क्या नाम है ?
  • (A) विक्टोरिया सेतु
  • (B) महात्मा गाँधी सेतु
  • (C) गोल्डेन गेट सेतु
  • (D) एडम्स सेतु
  1. पल्ल्व वंश की राजधानी क्या थी ?
  • (A) तिरुचिरापल्ली
  • (B) कांचीपुरम
  • (C) तंजौर
  • (D) चेन्नई
  1. कुषाण साम्राज्य के संस्थापक कौन थे ?
  • (A) कनिष्क
  • (B) वंशिष्क
  • (C) विमा कडफीसेस
  • (D) कुजुल कडफीसेस
  1. पहला अंतराष्ट्रीय पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ ?
  • (A) उरुग्वे
  • (B) ब्राजील
  • (C) कनाड़ा
  • (D) दक्षिण अफ्रीका
  1. निम्नलिखित में बेमेल की पहचान करे ?
  • (A) कोहिमा
  • (B) त्रिपुरा
  • (C) आइजल
  • (D) इम्फाल
  1. निम्नलिखित में से कौन पृथ्वी के अपने अक्ष पर घूमने के परिणाम होता है ?
  • (A) टाइड
  • (B) गुरुत्वाकर्षण बल
  • (C) कोरिओलिस बल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  1. निम्नलिखित में से किस एक राज्य का भौगोलिक क्षेत्रफल सर्वाधिक है ?
  • (A) गुजरात
  • (B) आंध्र प्रदेश
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) उत्तर प्रदेश
  1. निम्नलिखित देशों में से किस देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा भारत से नहीं जुड़ती है ?
  • (A) श्रीलंका
  • (B) बांग्लादेश
  • (C) म्यांमार
  • (D) भूटान

 

  1. बिम्बिसार और अजातशत्रु संरक्षक थे ?
  • (A) जैन धर्म
  • (B) शैव धर्म
  • (C) वैष्णव धर्म
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  1. शंकराचार्य ने निम्नलिखित में से किस सिद्धांत का प्रचार किया ?
  • (A) द्वैत
  • (B) लिंगायतवाद
  • (C) विशिष्टाद्वैत
  • (D) अद्वैत
  1. डूरंड कप किस खेल से संबंधित है ?
  • (A) बैडमिंटन
  • (B) फुटबॉल
  • (C) टेनिस
  • (D) क्रिकेट
  1. हंसने वाली गैस है ?
  • (A) नाइट्रोजन पेन्टॉक्साइड
  • (B) नाइट्रोजन पेरॉक्साइड
  • (C) नाइट्रिक ऑक्साइड
  • (D) नाइट्रस ऑक्साइड
  1. संयुक्त राष्ट्र संगठन के सदस्य देशों की कुल संख्या है ?
  • (A) 190
  • (B) 191
  • (C) 195
  • (D) 193
  1. बच्चों को कैसे सीखाया जाता है ?
  • (A) उन्हें संगीत सुनाकर
  • (B) उन्हें कहानियां सुनाकर
  • (C) उन्हें भाषा की शिक्षा देकर
  • (D) उन्हें खेल पद्धति द्वारा भाषा की शिक्षा देखकर
  1. यदि कोई छात्र दिए गए प्रश्नों का उत्तर ना दे सके तो ?
  • (A) शिक्षक को छात्र को सजा देना चाहिए
  • (B) शिक्षक को उन्हें उत्तर देने चाहिए
  • (C) शिक्षक को अन्य छात्रों को पूछना चाहिए
  • (D) शिक्षक को छात्र को उत्तर देना के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए

 

  1. छात्रों के लिए विद्यालय में शैक्षणिक प्रवास अनिवार्य है, क्यों ?
  • (A) छात्रों को सीधे संपर्क से विभागीय ज्ञान मिलता है
  • (B) छात्र प्रवास से खुश होते है
  • (C) छात्रों के लिए अध्ययन एक बोझ नहीं मानना चहिये
  • (D) छात्र प्रवास से आनंदित होते हैं
  1. छात्रों को गृह कार्य देना चाहिए क्यों ?
  • (A) छात्रों ने पाठ को कितना समझा है, ये जानने के लिए
  • (B) छात्र घर पर अध्ययन कर सकें
  • (C) छात्रों के विकास के लिए
  • (D) केवल कौशल के विकास के लिए
  1. एक अच्छा शिक्षक ?
  • (A) कमजोर छात्रों पर और अधिक ध्यान देंगे
  • (B) अपनी आँखे वर्गखंड के सभी छात्रों पर रखेंगे
  • (C) आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मदद करेंगे
  • (D) गरीब छात्रों की मदद के लिए पैसे देंगे
  1. आप एक कमजोर छात्र को कैसे पढ़ाएंगे ?
  • (A) उन्हें कहना चाहिए कि उसको कठिन परिश्रम करके सफल होना चाहिए
  • (B) उन्हें हर दिन हर एक नई किताब देकर
  • (C) उन्हें बुद्धिमान छात्र के साथ पढ़ाना चाहिए
  • (D) उन्हें अलग से समय देकर पढ़ाना चाहिए
  1. छात्रों के शिक्षण में नैतिक शिक्षण का क्या महत्व है ?
  • (A) चरित्र के विकास के लिए नैतिक शिक्षण जरूरी है
  • (B) इस माहौल के लिए नैतिक शिक्षण अनिवार्य है
  • (C) नैतिक शिक्षण छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं
  • (D) नैतिक शिक्षण एक आदमी को महान आदमी बना सकता है
  1. छात्रों के शैक्षिक-भ्रमण के लिए ले जाते हैं, इसलिए कि ?
  • (A) अध्ययन बोझ के रूप में नहीं समझा जाये
  • (B) छात्र आंनद ले सकते है
  • (C) छात्र इससे ज्ञान प्राप्त कर सकते है
  • (D) छात्रों के माता-पिता को संतुष्ट किया जाता है
  1. निम्नलिखित में से कौन-सा घाटे की वित्त व्यवस्था का एक लक्षण है ?
  • (A) सरकार भारतीय रिजर्व बैंक से धन उधार लेती है
  • (B) सरकार आय की दरें बढाती है
  • (C) सरकार विश्व बैंक जैसी बाहरी एजेंसियों से धन उधार लेती है
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
  1. राज्यपाल का शासन अवधि कितने समय का होता है ?
  • (A) तीन वर्ष
  • (B) छः वर्ष
  • (C) चार वर्ष
  • (D) पांच वर्ष

 

  1. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल सहारा कहाँ स्थित है ?
  • (A) ऑस्ट्रेलिया
  • (B) एशिया
  • (C) अफ्रीका
  • (D) दक्षिण अमेरिका
  1. गोबर गैस का मुख्य रूप से कौन-सा घटक है ?
  • (A) ऑक्सीजन
  • (B) क्लोरीन
  • (C) इथेन
  • (D) मीथेन
  1. निम्न में सभी पौधे से उत्पन्न होने वाले उत्पाद हैं, सिर्फ एक को छोड़कर ?
  • (A) क्रॉक
  • (B) सिल्क
  • (C) लिनेन
  • (D) हेम्प
  1. निम्नलिखित में से कौन एक संयोजी ऊतक नहीं है ?
  • (A) संहत अस्थि
  • (B) वसामय उत्तक
  • (C) एरिओलार उत्तक
  • (D) हृदय मांसपेशी
  1. किस वैज्ञानिक ने गति के नियम दिए थे ?
  • (A) गैलीलियो
  • (B) बॉयल
  • (C) आइंस्टाइन
  • (D) न्यूटन
  1. पंसदीदा आवाजों की अनुभूति है ?
  • (A) प्रेम
  • (B) संगीत
  • (C) धर्म प्रचार
  • (D) सत्यसंग
  1. पंजाब में गेहूं किस महीने में बोया जाता है ?
  • (A) अगस्त में
  • (B) दिसंबर में
  • (C) नवंबर में
  • (D) अक्टूबर में
  1. पाठ्यचर्या का महत्वपूर्ण अंग है ?
  • (A) निष्पादन
  • (B) दृश्य कला
  • (C) कला
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  1. मजाकिया गतिविधि है ?
  • (A) मुखौटा
  • (B) नृत्य
  • (C) रंगशाला
  • (D) संगीत
  1. कितने साल के बच्चे सामान्य चित्र बनाने के लिए वृत्तों एवं रेखाओं को जोड़ना शुरू कर देते है ?
  • (A) चार साल के
  • (B) दो साल के
  • (C) तीन साल के
  • (D) पांच साल के
  1. प्राथमिक रंग कहलाते है ?
  • (A) लाल
  • (B) पीला
  • (C) नीला
  • (D) उपयुक्त सभी

 

  1. पदार्थ की अनुभूति कहलाता है ?
  • (A) बनावट
  • (B) आकृति
  • (C) स्थान
  • (D) उपयुक्त सभी
  1. ढोल का संबंध किस राज्य से है ?
  • (A) बंगाल
  • (B) पंजाब
  • (C) हिमाचल
  • (D) महाराष्ट्र
  1. अवांध का अर्थ है ?
  • (A) ढंका हुआ
  • (B) गिरा हुआ
  • (C) चिपटा हुआ
  • (D) खुला हुआ
  1. भारत में प्रचलित तंत्री वाद्ययंत्रों को स्थूल रूप से कितने भागों में विभाजित किया गया है ?
  • (A) चार
  • (B) तीन
  • (C) पांच
  • (D) छः
  1. चले धान काटे धनिया जल्दी चलनायह कहाँ का प्रथा गीत है ?
  • (A) बिहार का
  • (B) गुजरात का
  • (C) झारखण्ड का
  • (D) राजस्थान का
  1. सृजनात्मक कला के रूप में समाहित किया गया है ?
  • (A) नाटक को
  • (B) नृत्य का
  • (C) संगीत को
  • (D) उपयुक्त सभी
  1. दृश्यकला के मौखिक सिद्धांत है ?
  • (A) परिदृश्य
  • (B) सामंजस्य
  • (C) संतुलन
  • (D) इनमें सभी

 

 

  1. मानव ने सबसे पहले किसका प्रयोग आरंभ किया था ?
  • (A) सोना
  • (B) निकिल
  • (C) लोहा
  • (D) पत्थर
  1. पेन्सिल बनता है ?
  • (A) फास्फोरस का
  • (B) सिलकॉन का
  • (C) ग्रेफाइट का
  • (D) हीरा का
  1. पेस्टल माध्यम का सर्वप्रथम उल्लेख किसने किया ?
  • (A) जीन पियाजे
  • (B) लियानार्डो-दा-विंसी
  • (C) क्रो एवं क्रो
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
  1. अन्वेषण का मूलाधार है ?
  • (A) सुनना
  • (B) अनुकरण
  • (C) आत्मसात
  • (D) इनमें से सभी
  1. स्वास्थ्य को प्रवित करने वाले कारक है ?
  • (A) शिक्षा एवं साक्षरता
  • (B) भौतिक पर्यावरण
  • (C) आमदनी और सामाजिक स्थिति
  • (D) इनमें सभी
  1. प्रोजेक्ट विधि प्रस्तुत किया जाता है ?
  • (A) इकाई के मध्य में
  • (B) इकाई के आरंभ में
  • (C) इकाई के अंत में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  1. बच्चों की शैली या कार्य की विधि को दीखने के लिए अभीष्ट कार्यों को कहते है ?
  • (A) प्रोजेक्ट
  • (B) पोर्टफोलियो
  • (C) श्रेणी पैमाना
  • (D) जाँच सूची
  1. सर्वाधिक ऊर्जा उत्पादक आहार है ?
  • (A) अनाज
  • (B) फल
  • (C) सब्जियों
  • (D) दालें
  1. पेयजल का मुख्य साधन है ?
  • (A) नदियां
  • (B) कुआं
  • (C) तालाब
  • (D) इनमें सभी
  1. निम्न में से कौन-सा घटक बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए महत्वपूर्ण है ?
  • (A) स्वस्थ विद्यालय पर्यावरण
  • (B) शारीरिक शिक्षा
  • (C) चिकित्सा देखभाल
  • (D) इनमें सभी
  1. किस प्रकार का स्वास्थ्य जीवन में देखभाल एवं साझेदारी के संबंधों को आवृत करता है ?
  • (A) आध्यात्मिक स्वास्थ्य
  • (B) शारीरिक स्वास्थ्य
  • (C) सामाजिक स्वास्थ्य
  • (D) मानसिक स्वास्थ्य
  1. कारक जिसका प्रभाव नहीं पड़ता कि लोग स्वस्थ या अस्वस्थ है ?
  • (A) मातृ भाषा
  • (B) शिक्षा और साक्षरता
  • (C) भौतिक पर्यावरण
  • (D) आय और सामाजिक स्थिति
  1. व्यापक विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम का विचार कब आया ?
  • (A) 1930 ई. में
  • (B) 1950 ई. में
  • (C) 1940 ई. में
  • (D) 1960 ई. में
  1. पर्यावरण का अंग है ?
  • (A) घर
  • (B) मेला
  • (C) मैदान
  • (D) इनमें सभी
  1. मौलिक जरूरतों के अंतगर्त आता है ?
  • (A) भोजन
  • (B) आवास
  • (C) धर्मप्रचार
  • (D) A एवं B दोनों
  1. निष्क्रिय प्रतिरक्षा को प्राप्त किया जा सकता है, निवेशित करके ?
  • (A) एंटीबॉडीज
  • (B) एंटीजेन
  • (C) टीका
  • (D) प्रतिजैविक
  1. स्वास्थ्य का आयाम है ?
  • (A) मानसिक
  • (B) सामाजिक
  • (C) शारीरिक
  • (D) ये सभी
  1. पौष्टिक तत्व नहीं है ?
  • (A) खनिज लवण
  • (B) आहार
  • (C) प्रोटीन
  • (D) कार्बोहाइड्रेट
  1. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया है जो सुसाधक के रूप में शिक्षक को समझनी है ?
  • (A) प्रक्रिया को समझना
  • (B) अधिगम को समझना
  • (C) विद्यार्थियों को मूल्यांकन करना
  • (D) योजना को बताना
  1. निम्नलिखित में से कौन-सी शब्दावली बैडमिंटन के खेल से जुड़ी है ?
  • (A) बैटन
  • (B) कैंट
  • (C) स्पाइक
  • (D) स्मैश
  1. शारीरिक शिक्षा के लाभ शामिल है ?
  • (A) अधिक सक्रिय जीवन चर्या के प्रति झुकाव
  • (B) उन्नत गत्यात्मक विकास
  • (C) बढ़ा हुआ स्वास्थ्य स्तर
  • (D) इनमें सभी

 

 

  1. एंटीजेन उपस्थित होते है ?
  • (A) कोशिकाद्रव्य में
  • (B) केन्द्रक कला पर
  • (C) कोशिका की सतह पर
  • (D) केन्द्रक के अंदर
  1. कार्य शिक्षा के माध्यम से जानकारी मिलती है ?
  • (A) रोग की
  • (B) आहार की संक्रामक
  • (C) स्वच्छता की
  • (D) इनमें सभी की
  1. वुड शिक्षा डिस्पैच की व्यवस्था कब किया गया ?
  • (A) 1852
  • (B) 1854
  • (C) 1855
  • (D) 1856
  1. एथलेटिक्स शब्द का संबंध है ?
  • (A) प्रतियोगिता से
  • (B) आत्मा से
  • (C) कायरता से
  • (D) बहादुरी से

 

 

 

 

  1. मार्च पास्ट का संबंध है ?
  • (A) परेड से
  • (B) खेल से
  • (C) व्यायाम से
  • (D) विद्यालय सभा से
  1. इनमें से कौन पाठ्य योजना के चरण है ?
  • (A) अध्याय के पश्चात गतिविधियां
  • (B) पाठ से पूर्व तैयारी
  • (C) पाठ योजना और कार्यन्वयन
  • (D) उपर्युक्त सभी
  1. अनुकरण के द्वारा अधिगम का संबंध किस विधि से है ?
  • (A) सम्पूर्ण खण्ड विधि
  • (B) निरूपण विधि
  • (C) दर्पण विधि
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  1. रोजमर्रा का शाब्दिक अर्थ है ?
  • (A) रोज मंत माँगना
  • (B) रोज का काम
  • (C) रोज मरने वाला
  • (D) रोज मिलने वाला
  1. मैलिक मुद्राएं हैं ?
  • (A) बैठना
  • (B) लेटना
  • (C) खड़ा होना
  • (D) उपरोक्त सभी
  1. निम्नलिखित में से कौन सी स्वस्थ आदत है ?
  • (A) नाख़ून चबाना
  • (B) समयनिष्ठ
  • (C) नकारात्मक सोच
  • (D) व्यायाम न करना
  1. मेरुदंड का एक तिरछा विचलन है ?
  • (A) पाश्र्व वक्रता
  • (B) सपाट पैर
  • (C) बैठना
  • (D) लेटना
  1. टीकाकरण कितने समय में किया जाता है ?
  • (A) प्रति सप्ताह
  • (B) प्रति माह
  • (C) प्रति वर्ष
  • (D) कभी भी
  1. अच्छी नागरिकता किन विषयवस्तुओं पर आधारित है ?
  • (A) सावधान रहें और बहादुर होना
  • (B) सत्य बोलें
  • (C) दूसरों की सहायता करें
  • (D) उपरोक्त सभी
  1. परिवार के कितने प्रकार होते है ?
  • (A) दो
  • (B) चार
  • (C) तीन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  1. निम्नलिखित में से भोजन का मुख्य साधन/स्त्रोत क्या है ?
  • (A) रसोईघर
  • (B) उद्योग-घंधे
  • (C) पौधे एवं जानवर
  • (D) बाजार
  1. अधिक तकनीक रूप में कहें तो स्वस्थता कितने घटकों को धारण करती है ?
  • (A) तीन
  • (B) चार
  • (C) पांच
  • (D) छह
  1. योग के कितने चरण हैं ?
  • (A) चार
  • (B) पांच
  • (C) आठ
  • (D) दस
  1. कक्षाओं की दीवारों पर किस प्रकार के रंग होने चाहिए ?
  • (A) चटकीले
  • (B) फीके
  • (C) भड़कीले
  • (D) कोई भी रंग
  1. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राणायाम का प्रकार नहीं है ?
  • (A) नदी शोधन
  • (B) कपालभाति
  • (C) शवासन
  • (D) उज्जयी

 

 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा आसन भुजंगासन और शलभासन का संयोजन है ?
  • (A) हलासन
  • (B) चक्रासन
  • (C) धनुरासन
  • (D) शवासन
  1. शारीरिक शिक्षा पाठ मूलभूत गतिविधि है ?
  • (A) मनोरंजन गतिविधियां
  • (B) उत्साह बढ़ाना
  • (C) औपचारिक गतिविधियां
  • (D) उपरोक्त सभी
  1. कारक जो आंतरिक गतिविधियों को संचालित नहीं करता ?
  • (A) संसथान का प्रकार
  • (B) जलवायु
  • (C) भूगोल
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
  1. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक बच्चों की शारीरिक सेहत को प्रभावित करता है ?
  • (A) मातृभाषा
  • (B) मध्याह्व भोजन की गुणवत्ता
  • (C) निर्देशन का माध्यम
  • (D) वर्दी का रंग
  1. निम्नलिखित में से शरीर बनाने में मदद करने वाला पोषक तत्त्व कौन-सा है ?
  • (A) प्रोटीन
  • (B) खनिज लवण
  • (C) विटामिन
  • (D) वसा
  1. निम्नलिखित में कौन-सा संक्रामक रोग है ?
  • (A) रक्तदाब
  • (B) कुकुर खांसी
  • (C) मधुमेह
  • (D) बुखार
  1. निम्नलिखित में से भोजन का मुख्य साधन/स्त्रोत क्या है ?
  • (A) रसोईघर
  • (B) उद्योग धंघे
  • (C) पौधे एवं जानवर
  • (D) बाजार
  1. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी संक्रामक नहीं है ?
  • (A) मलेरिया
  • (B) चिकनपॉक्स
  • (C) मधुमेह
  • (D) तपेदिक
  1. अभीष्ट स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए क्या अनिवार्य है ?
  • (A) शिक्षा और साक्षरता
  • (B) स्वस्थ बाल विकास
  • (C) संतुलित जीवन चर्या
  • (D) स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं
  1. किस प्रकार का स्वास्थ्य जीवन में देखभाल एवं साझेदारी के संबंधों को आवृत करता है ?
  • (A) मानसिक स्वास्थ्य
  • (B) शारीरिक स्वास्थ्य
  • (C) सामाजिक स्वास्थ्य
  • (D) आध्यात्मिक स्वास्थ्य
  1. निम्नलिखित में से कौन-सी स्वस्थ आदत है ?
  • (A) नकारात्मक सोच
  • (B) नाख़ून चबाना
  • (C) व्यायाम न करना
  • (D) समयनिष्ठ
  1. मौलिक मुद्राएं हैं ?
  • (A) खड़ा होना
  • (B) बैठना
  • (C) लेटना
  • (D) उपरोक्त सभी
  1. मेरुदंड का एक तिरछा विचलन है ?
  • (A) सपाट पैर
  • (B) लेटना
  • (C) पाश्र्व वक्रता
  • (D) बैठना
  1. अच्छी नागरिकता किन विषयवस्तुओं पर आधारित है ?
  • (A) सावधान रहें और बहादुर होना
  • (B) सत्य बोलें
  • (C) दूसरों की सहायता करें
  • (D) उपरोक्त सभी
  1. योजना पद्धति एक ऐसी समस्यात्मक क्रिया है जो प्राकृतिक वातावरण में पूर्ण की जाती है ऐसा किसने कहा ?
  • (A) किलपैट्रिक
  • (B) जें ए. स्टीवेन्सन
  • (C) डॉ. राधाकृष्णन
  • (D) रविंद्र नाथ टैगोर
  1. शारीरिक गतिविधि है ?
  • (A) संगीत
  • (B) खेल
  • (C) आसन
  • (D) अध्ययन
  1. एंटीजेन उपस्थित होते है ?
  • (A) कोशिकाद्रव्य में
  • (B) केन्द्रक के अंदर
  • (C) कोशिका की सतह पर
  • (D) केन्द्रक कला पर
  1. BCG का टीका किस रोग के प्रति रक्षात्मक उपाय है ?
  • (A) एड्स
  • (B) तपेदिक
  • (C) टाइफाइड
  • (D) हैजा

 

 

  1. पॉपी के पौधे के किस भाग से अफीम प्राप्त किया जा सकता है ?
  • (A) सूखे बीज
  • (B) कच्चे सम्पुटों का लैटेक्स
  • (C) सूखी जड़ें
  • (D) सूखी पत्तियां
  1. सर्वाधिक ऊर्जा उत्पादक आहार है ?
  • (A) अनाज
  • (B) फल
  • (C) सब्जियां
  • (D) दालें
  1. सुरक्षात्मक पौष्टिक तत्व है ?
  • (A) वसा
  • (B) भोजन
  • (C) कार्बोहाईड्रेट
  • (D) विटामिन
  1. पॉलिथीन बैग जलाने से कौन गैस निकलता है ?
  • (A) नाइट्रस आक्साइड
  • (B) नाइट्रोजन
  • (C) कार्बन डाई ऑक्साइड
  • (D) मीथेन
  1. कक्षा के लिए आवश्यक है ?
  • (A) बैठने के लिए आरामदेह व्यवस्था
  • (B) उचित वायु संचार
  • (C) प्रकाश की व्यवस्था
  • (D) इनमें सभी
  1. एक प्रेरित शिक्षक में गुण होते हैं ?
  • (A) असन्तोष
  • (B) आशाओं का अयथार्थ स्तर
  • (C) आवश्यकता वंचना
  • (D) लक्ष्यनिर्देशित व्यवहार
  1. मोटम धातु का अर्थ है ?
  • (A) मूव मोटर
  • (B) मोशन
  • (C) इनसाइट टू ऎक्शन
  • (D) उपरोक्त सभी
  1. बाह्य प्रेरणा को कहते हैं ?
  • (A) कृत्रिम प्रेरणा
  • (B) नकारात्मक प्रेरणा
  • (C) व्यक्तिगत प्रेरणा
  • (D) मनोदैहिक प्रेरणा
  1. मोटीवेशन शब्द की उत्पत्ति हुई है, लैटिन भाषा के ?
  • (A) मी धातु से
  • (B) मोट धातु से
  • (C) मोटम धातु से
  • (D) मोम धातु से
  1. सहानुभूति का महत्व है ?
  • (A) शिक्षक के लिए
  • (B) बालक के लिए
  • (C) दोनों
  • (D) परिवार के लिए
  1. बालक में स्पर्द्धा को प्रोत्साहित देना है ?
  • (A) ईर्ष्या को बढावा
  • (B) ईर्ष्य़ा का दमन
  • (C) क्रोध को बढावा
  • (D) क्रोध का दमन
  1. सहानुभूति का मुख्य अर्थ है ?
  • (A) संवेग का दमन
  • (B) संवेग की उत्पति
  • (C) संवेग का धीरे-धीरे ह्रास
  • (D) इनमें से कोई नहीं

 

 

  1. सहानुभूति में निहित है ?
  • (A) क्रिया
  • (B) प्रतिक्रिया
  • (C) अभिव्यक्ति
  • (D) क्रिया व अभिक्रिया
  1. बालक किसी कार्य को अपनी इच्छा से करता है, यह है ?
  • (A) व्यक्तिगत प्रेरणा
  • (B) सामाजिक प्रेरणा
  • (C) मनोदैहिक प्रेरणा
  • (D) सकारात्मक प्रेरणा
  1. फ्रायड ने सबसे अधिक बल किस मूल प्रवृत्ति पर दिया है ?
  • (A) काम प्रवृत्ति
  • (B) रचना प्रवृत्ति
  • (C) संचय प्रवृत्ति
  • (D) समूह प्रवृत्ति
  1. वह कारक जो व्यक्ति को कार्य करने के लिए उत्साह बढाता या घटाता है, उसे कहते हैं ?
  • (A) अधिगम
  • (B) अभिप्रेरण
  • (C) स्वधारणा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  1. जो प्रेरक वातावरण के सम्पर्क में आने से विकसित होता है, वह है ?
  • (A) अर्जित प्रेरक
  • (B) जन्मजात प्रेरक
  • (C) प्राकृतिक प्रेरक
  • (D) उपरोक्त सभी
  1. अचेतन मन का अध्ययन किया जाता है ?
  • (A) साक्षात्कार द्वारा
  • (B) मनोविश्लेषण विधियों द्वारा
  • (C) अवलोकन विधि द्वारा
  • (D) आत्मकथा द्वारा

 

Related posts