आगजनी व मारपीट की घटनाओं को अंजाम देने वालों को इंस्पेक्टर ने किया गिरफ्तार
टंडवा : कोयलांचल में आतंक का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों को पुलिस ने एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। विकास योजनाओं में लेवी और रंगदारी की मांग को लेकर आगजनी व मारपीट की घटना को अंजाम देकर कंपनियों और संवेदकों से रंगदारी और लेवी की मांग के फिराक में जुटे टीएसपीसी सबजोनल कमांडर आदेश कुमार गंझु उर्फ प्रभाकर समेत पांच नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने धर दबोचा है। साथ ही गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 0.315 बोर का एक राइफल, दो देशी पिस्टल, पांच चक्र जिंदा गोली, 9 एमएम का तीन चक्र जिंदा गोली, एक एयर पिस्टल, विभिन्न कंपनियों का 6 मोबाइल फोन, दो धारदार चाकू, 18 पीस नक्सली पर्चा, पर्चा लिखने में प्रयुक्त मार्कर व नक्सलियों का चितकबरा बैग बरामद किया है। गिरफ्तार नक्सलियों का पुलिस को आधा दर्जन मामलों में लंबे समय से तलाश थी। एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सबजोनल कमांडर के नेतृत्व में संगठन का हथियारबंद दस्ता इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना के आधार पर टंडवा थाना प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। टीम ने प्रोफेशनल तरीके से कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से सब जोनल कमांडर समेत सभी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों ने टंडवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया स्थित रेलवे पुल निर्माण कंपनी में लगे पोकलेन मशीन, पानी टैंकर में आगजनी समेत विभिन्न कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट पर हमला कर कार्यरत कर्मियों के साथ मारपीट व आग लगी की घटना को अंजाम दिया था। सबजोनल कमांडर के साथ संगठन के सक्रिय सदस्य उपेंद्र उर्फ भोला, लालदेव गंझू, पिंटू कुमार व राजेश कुमार को पुलिस ने किया है गिरफ्तार। एसपी ने बताया कि संगठन के कुछ अन्य नक्सलियों को पूर्व में ही एके 56 समेत अन्य हथियारों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एसपी ने बताया कि इलाके में सक्रिय नक्सलियों का लगभग सफाया हो चुका है। शेष बचे नक्सलियों के धर पकड़ को लेकर भी निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।