जमशेदपुर : अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रीय महासभा के तत्वावधान में रविवार भारतीय चन्द्रवंशी विकाश समिति जमशेदपुर का शहर के बर्मामाइंस स्थित टिस्को क्लब हाउस में वार्षिक उत्सव सह पारिवारिक मिलन समारोह संपन्न हुआ। जिसमें चंद्रवंशी समाज के हजारों लोगों ने अपने-अपने परिवार के साथ उपस्थित होकर इस मिलन समारोह का लुफ्त उठाया। वहीं समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद विधुत वरण महतो और महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक आजाद भी उपस्थित रहे। साथ ही झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप वर्मा, कोल्हान प्रमंडल प्रभारी सीताराम रवानी और महासचिव सुबोध कुमार भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान चंद्रवंशी समाज को हर क्षेत्र में भागीदारी रखने, सीएनटी एक्ट से बाहर निकालने, दहेज प्रथा को समाज से समाप्त करने, शराब के सेवन पर रोक लगाने, बच्चो के बौद्धिक विकाश पर जोर देने और बच्चों के मोबाईल के इस्तेमाल पर रोक लगाने पर चर्चा भी की गई।
वहीं सांसद विधुत वरण महतो ने कहा कि समाज जमीन उपलब्ध कराए, जिसपर वे समाज के लिए सांसद निधि से भवन का निर्माण भी कराएंगे। जिसका समाज के लोगों ने पुरजोर ताली बजाकर स्वागत भी किया। इस दौरान समाज के मैट्रिक, इंटर और स्नातक पास करने वाले मेधावी छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया। साथ ही समाज के वृद्ध लोगों समेत अन्य को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जबकि कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा बच्चों का खेलकूद का आयोजन कर सम्मानित किया गया। मौके पर सतीश सिंह, चंद्रवंशी सेना के मनोज कुमार व सन्नी, भारतीय चंद्रवंशी विकास समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, संत कुमार, अमरजीत चंद्रवंशी, मधुसूदन चंद्रवंशी, राजेश कुमार, चंदन कुमार, रौशन कुमार, नवल किशोर सिंह, रामेश्वर प्रसाद, चंदेश्वर प्रसाद, भोला प्रसाद, अरुण प्रसाद, मोतीलाल, राजेंद्र प्रसाद, महेंद्र सिंह, राधा देवी, हेमंती देवी, ममता देवी समेत अन्य मौजूद थे।