शहादत दिवस को लेकर समीक्षा बैठक करते समिति के लोग
खलारी: शहीद शेख भिखारी व शहीद उमराँव सिंह शहादत दिवस समारोह सोमबार को खलारी बैंक चौक के निकट मनाया जायेगा. समारोह को लेकर समिति के पदाधिकारियो के द्वारा समारोह स्थल के समीप साफ सफाई करवाई की गयी. साथ ही तैयारी को लेकर समीक्षा भी किया गया. बताया गया कि समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को 11 बजे से कार्यक्रम शुरू किया जायेगा. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एनके महाप्रबंधक सुजीत कुमार एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में परियोजना के पीओ, बीडीओ, सीओ, खलारी इंस्पेक्टर, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी व बुद्धिजीवी लोग शामिल होंगे. समीक्षा के मौके पर अब्दुल्ला अंसारी, साबिर अंसारी, सलामत अंसारी, जफरुद्दीन अंसारी, जावेद अंसारी, महफूज अंसारी, सोनू पांडेय, सुनील सिंह, इकबाल खान, फारूक नवाब, तौहीद अंसारी शामिल थे।