Ranchi : रविवार को बिरसा विकलांग उत्थान एवं कल्याण समिति द्वारा संचालित बिरसा ब्लेसींग सेन्टर काँके में दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों के बीच कम्बल और वस्त्र वितरण किया गया. यह कार्यक्रम जैन संस्कार ग्रुप और संस्था के सह्योग से हुआ. इस कार्यक्रम के दौरान संस्था सचिव राजू कुमार सिंह ने आए हुए अथितिगण, दिव्यांगजन एवं स्थानीय वृद्धजनों को स्वागत किया. साथ ही राजू कुमार ने कहा की दिव्यांग्जन को सहायता करने का आश्वासन दिया गया है. बिरसा ब्लेसींग सेन्टर में रह रहे दिव्यांगजन, स्थानीय दिव्यांगजन एवं वृद्धजन को जैन संस्कार ग्रुप के सम्मनित समाजसेवी महिलाएं और उनके बच्चों ने कम्बल एवं वस्त्र वितरण किये।
बता दे की बिरसा ब्लेसींग सेन्टर में कॉम्पूटर सिखाया जाता है साथ ही दिव्यांगजनो को नि:शुल्क सेवा किया जाता है. मौके पर कार्यक्रम में संस्था के सुदिप्ता सरकार, रीता कुमारी, श्वेता सिन्हा, शुशीला, रुपेश कुमार व अन्य लोग शामिल थे.