मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के एक एएसआई (ASI) और हेड कांस्टेबल (Head constable) को सस्पेंड कर दिया है। जिले के सिंहपुर थाने में पदस्थ ASI राजेन्द्र तिवारी व हेड कांस्टेबल सत्यनारायण पांडेय को शहडोल एसपी कुमार प्रतीक ने सस्पेंड कर दिया है।
सिंहपुर थाना क्षेत्र में हो रहे रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन मामले में दोनों पुलिसकर्मियों को एसपी ने सस्पेंड किया है। दो दिन पहले रेत के अवैध उत्खनन कर परिवहन के दौरान आरोपियों को पकड़ने गई दो थाना क्षेत्र की पुलिस पर हमला कर दिया था। रेत चोर आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपी व उसके परिवार के लोगों ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी थी। आरोपियों ने सिहंपुर व खैरहा थाना पुलिस के साथ मारपीट की थी। पुलिस के साथ मारपीट मामले में महिला समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।