टंडवा:बढते ठंड को देखते हुए टंडवा के शिवपुर में बीस सुत्री अध्यक्ष सुभाष यादव, उपाध्यक्ष नीरज तिवारी और मुखिया सुबेश राम ने जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। लगभग 70 से 80 जरूरत मंदों का इसका लाभ दिया गया।
टंडवा: शिवपुर में जरूरतमंदो के बीच बंटे कंबल
