देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद, एसएसपी ने किया मामले का खुलासा
जमशेदपुर : बीते 8 दिसंबर को मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 16 स्थित शाह आकाश अपार्टमेंट के पास अपराधी मो. शहजादा उर्फ टांडा और टाइगर मोबाइल जवान रामदेव महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं पुलिस ने मामले के दो आरोपियों सरायकेला-खरसावां जिले के चौका रायडीह निवासी राजू तांती उर्फ भुवन तांती और गम्हरिया काशीडीह निवासी शत्रुघ्न हांसदा को मुसाबनी थाना अंतर्गत बेनासोल से गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस गिरफ्तार दोनों शातिर अपराधी को घटना का मास्टरमाइंड भी बता रही है। इसके अलावा चार अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। ये सभी वहां डकैती की योजना बना रहे थे। इसी बीच पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें मुसाबनी तालाडीह निवासी भीम मुर्मू, आदित्यपुर धीराजगंज निवासी धीरेंद्र महतो, कांड्रा कुमारडिहा निवासी मुकेश कुमार महतो और आरआईटी राहरगोड़ा का रहने वाला राज महतो शामिल हैं। गिरफ्तारी के समय पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक चापड़, एक कटर, 1 टन अल्युमिनियम और कॉपर का तार, एक टाटा 407 वाहन, दो बाइक, नगद 13 हजार 920 रुपए और 5 मोबाइल भी बरामद किया है। वहीं बुधवार पुलिस ऑफिस में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि मुसाबनी पुलिस को सूचना मिली थी कि बेनासोल स्वर्णरेखा नदी किनारे पंप हाउस के पास कुछ अपराधी एकत्रित होकर डकैती की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर 6 आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं पूछताछ में शातिर अपराधी शत्रुघ्न हांसदा और राजू तांती ने बताया कि वे मानगो दोहरे हत्याकांड की घटना में भी शामिल थे। साथ ही पूछताछ में यह भी पता चला कि दोनों ने 8 जनवरी की रात्रि तलाडीह डीवीसी पावर स्टेशन से कापर और अलमुनियम तार की चोरी भी की थी। जिसके बाद निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का तार भी बरामद किया। अपराधी राजू तांती के खिलाफ मानगो, चौका, तमाड़ और मुसाबनी में कुल 8 संगीन मामले भी दर्ज है। जबकि शत्रुघ्न हांसदा के खिलाफ पूर्व से मानगो और मुसाबनी थाने में दो मामले दर्ज हैं। फिलहाल सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग और मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद भी उपस्थित रहे। टीम में डीएसपी के अलावा अंचल पुलिस निरीक्षक इंद्रदेव राम, मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार, जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, मुसाबनी थाना प्रभारी अंचित कुमार, कोवाली थाना प्रभारी रंजीत उरांव, गालुडीह थाना प्रभारी सुखसागर सिंह चौधरी, मऊभंडार ओपी प्रभारी रोहित कुमार, डुमरिया थाना प्रभारी संजीवन उरांव, गुड़ाबांदा थाना प्रभारी परवेज आलम, एसआई अंकित कुमार, विश्वनाथ राणा, रविंद्र मुंडा, मनोज कुमार, दीपेश कुमार, नफीस अहमद, गोविंद साव और एसआई विवेक कुमार समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल थी।