संत माइल स्टोन के विद्यार्थियों का कराटे में उत्कृष्ट प्रदर्शन

संजय सागर

बड़कागांव:बड़कागांव के होरम मोड़ स्थित संत माइल स्टोन स्कूल के विद्यार्थियों ने कराटे ग्रेडेशन में भाग लिया. यह ग्रेडेशन का आयोजन अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में शोटोकॉन कारटे के तत्वाधान में हुआ. जिसमें माइलस्टोन के 10 छात्र एवं छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा.जिसमें बादल कुमार गंझू ,अमन कुमार, सतीश कुमार, आयुष राज, प्रीतम कुमार ,नीतीश कुमार, विनीत कुमार, धीरज कुमार, रानी कुमारी, कुणाल कुमार यादव है. विद्यालय के प्रबंधक देवदीप महतो ने इन विद्यार्थियों को बधाई दिया है. स्कूल के प्रबंधक द्वारा अमन कुमार गंझू पिता कमलनाथ गंजू को ग्रीन बेल्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल से सम्मानित किया गया .तथा आयुष राज पिता राजनाथ कुमार को व्हाइट बेल्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल से सम्मानित किया गया. शोटोकॉन फेडरेशन ऑफ़ कारटे के तरफ से ग्रेडेशन को झारखंड राज्य के प्रमुख माना सिन्हा, राष्ट्रीय कोच प्रदीप हसदा, नरेंद्र सिन्हा की उपस्थिति में संपन्न हुआ. आशीर्वचन के रूप में मानव सिंह ने बच्चों को बताया कि कारटे जीवन का अहम हिस्सा है जो जीवन को सही रास्ते पर चलने के लिए शरीर को एवं मन को एकाग्र करता है तथा सभी अभिभावक एवं बच्चों से अनुरोध किया कि इस बदलते हुए जनजीवन में कारटे को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाएं.

Related posts