जमशेदपुर : जुगसलाई स्थित राजस्थान सेवा सदन अस्पताल में गुरुवार रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी और राजस्थान सेवा सदन के संयुक्त तत्वावधान में अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट पूरा किया गया। साथ ही इसमें कई नयी सुविधाओं को जोड़ा भी गया है। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक 3250 के पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर संजीव कुमार ठाकुर और विशिष्ट अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर कुणाल षाडंगी ने कहा कि राजस्थान सेवा सदन अस्पताल में इन उपकरणों के लगने के बाद टीएमएच का भार कम हो जाएगा। साथ ही जरूरतमंदों को रियायत दरों पर सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी की पूर्व अध्यक्ष निकिता मेहता ने बताया कि अस्पताल में 40 बेड, दो डायलिसिस यूनिट, दो वेंटिलेटर, दो इनक्यूबेटर, एक डेफिब्रिलेटर, एक डिजिटल एक्स-रे यूनिट, चार सीरिंज पंप, दो माॅनिटर लगाए गए हैं। जिसका लाभ मरीजों को कुछ दिनों से मिलने भी लगेगा। मौके पर उमंग झुनझुनवाला, राजस्थान सेवा सदन के अध्यक्ष दिलीप गोयल, महासचिव जगदीश खंडेलवाल, सदस्य सह रोटरी बिहार झारखंड 3250 के पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर प्रतिम बनर्जी, अमीष मेहता, कृष्ण खारिया, स्मिता पारीक, डॉ भरत, अंजनी निधि, अमृता वखारिया, प्रीति खारा, जयश्री गोयल, नवीन अग्रवाल, दीपक डोकानिया, उदय धीर, विवेक रुंगटा, कमल मकाती, मंजू भामरा, मंजू मूनका, शिवानी गोयल, रक्षा मकाती, गर्विता टंक, नविता रुंगटा, निशा टांक, सवाक पटेल, गौरव रुंगटा, जितेश कुमार और राजेश मित्तल भी मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...