जमशेदपुर : एमजीएम और सदर अस्पताल में कार्यरत होमगार्ड जवानों ने गुरुवार जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात कर बकाया वेतन दिलाने की मांग की है। इस दौरान जवानों ने उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा। जिसके माध्यम से जवानों ने कहा कि साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में 90 होमगार्ड जवान कार्यरत है और जिन्हें अक्टूबर 2023 से वेतन नहीं मिला है। इसी तरह परसुडीह खासमहल स्थित सदर अस्पताल में भी होमगार्ड के 42 जवान कार्यरत है और जिन्हें 6 माह से वेतन नहीं मिला है। वहीं वेतन न मिलने से जवानों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है। साथ ही परिवार के भरण पोषण में भी उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आगे जवानों ने कहा कि वे सभी वेतन पर ही आश्रित है और उनके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं है। अंत में जवानों ने पुनः उपायुक्त से इस मुद्दे पर अभिलंब कार्रवाई करने की मांग भी की है। मौके पर जिलाध्यक्ष हरे कृष्णा सिंह, रामनारायण दुबे, पातीराम सिंह, राकेश पांडे, विपिन प्रताप सिंह, कृष्ण सिंह, इद्रशेखर झा समेत अन्य जवान मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...