सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष ने गुलदस्ता भेट कर किया स्वागत
बोकारो: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के सदस्य सचिव रूपाली बनर्जी सिंह का आज बोकारो सर्किट हाउस पहुंचने पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मेनका, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अनिता झा ने गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया। सर्किट हाउस बोकारो में बाल संरक्षण मुद्दे पर जायजा लिया गया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मेनका, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष शंकर रवानी, प्रीति प्रसाद, प्रगति शंकर, मो0 रजी अहमद, रेणु रंजन, संरक्षण पदाधिकारी सरिता, गोशुल अहमद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।