संजय सागर
बड़कागांव: बड़कागांव के पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, भाजपा ओबीसी के जिला उपाध्यक्ष बालेश्वर महतो के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता से मिलकर गैर मजरूवा जमीन को लेकर ज्ञापन सोपा गया. तत्पश्चात मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, बालेश्वर महतो को आश्वासन दिया कि 26 जनवरी के बाद हजारीबाग में आकर रैयतों, एनटीपीसी एवं जिले के अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक करवा कर समाधान निकाली जाएगी .
पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने बताया कि कोल कंपनियों द्वारा बड़कागांव के पकरी बरवाडी कोल खनन परियोजना एवं केरेडारी के चट्टी बरियातू कल खनन परियोजना मैं नियमों को तक पर रखकर कार्य की जा रही है. एवं मनमानी तरीके से कोयला निकाला जा रहा है. प्रदूषण बढ़ती जा रही है. ज्ञापन का प्रतिलिपि हजारीबाग आयुक्त उतरीछोटा नागपुर प्रमंडल सोपा. ज्ञापन में कहा गया है एनटीपीसी के कॉन्टैक्टर कंपनी त्रिवेणी सैनिक माइनिंग, द्वारा बरवाडीह कोल खनन परियोजना का खनन का कार्य कर रहा है, जहाँ स्थानीय लोगों को 8 से ₹10000 का काम देकर उन्हें गुलाम की तरह काम कर रहा है. पूर्व में 4 अप्रैल 2015 को हजारीबाग के वरीया अधिकारियों एवं एनटीपीसी के अधिकारियों के बीच लिखित इकरारनामा को कंपनी नहीं मान रहा है. एनटीपीसी भारत सरकार के पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना नीति को नहीं मान रहा है. खतियानी जमीन छोड़कर बाकी सभी जमीन को एनटीपीसी लूट रही है. एनटीपीसी के मनमानी रवैया से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. ज्ञापन में पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, प्रमुख फुलवा देवी, बड़का गांव पश्चिम पंचायत मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता, मध्य पंचायत के मुखिया मोहम्मद तकरीमुल्ला,पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर, बड़कागांव पूर्वी पंचायत की मुखिया विमला देवी सहित अन्य प्रतिनिधियों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सोपा गया है.