राधा गोविंद विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।
रामगढ़: विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति महोदय श्री बी.एन. साह सर ने सभी छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने विश्व धर्म सम्मेलन में भारत की पहचान नया रूप दिए थे।
कुलपति महोदया प्रो.( डॉ.) शुक्ला मोहंती ने स्वामी विवेकानंद को नमन करते हुए उनके विचारों को ग्रहण करने की बात कही।
राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी ने स्वामी विवेकानंद के मानव धर्म सेवा को स्वयं में आत्मसात करने की बात कही।
कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल ने छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के बारे में उत्साहवर्धक बातें बताई तथा उनके आदर्श मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित की।
विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पूनम ने कहा की स्वामी विवेकानंद ने अपनी जीवनकाल के दौरान ही ऐसे कार्य किए जो कि बड़े-बड़े महात्मा भी नहीं कर पाते हैं।
युवा दिवस के अवसर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ममता कुमारी ने की।
मौके पर वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ.अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ.रश्मि, प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, व्याख्यातागण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।