संजय सागर
बड़कागांव:- थाना स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल बड़कागांव में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित युवा शक्ति, राष्ट्र शक्ति पर भाषण प्रतियोगिता में सभी सफल विद्यार्थियों को ज्योमेट्री बॉक्स, कॉपी कलम देकर सम्मानित किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद इब्राहिम ने कहा कि विश्व में सबसे ज्यादा युवा हमारे देश भारत में है और जिस देश का युवा शक्ति जाग जाए तो, उस देश को विकास होने से कोई नहीं रोक सकता है, बसरते वह काम इमानदारी पूर्वक होनी चाहिए। निदेशक कुलदीप कुमार ने कहा कि आज के युवा गलत रास्ते की ओर जा रहे हैं। उसे सही रास्ते पर आने की जरूरत है। पुरस्कार का सहयोग राशि इसी स्कूल का पास आउट विद्यार्थी कार्तिक कुमार के सौजन्य से किया गया। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों के नाम प्रतिभा कुमारी,वर्षा कुमारी, काजल कुमारी, प्रिया कुमारी दिव्या कुमारी, ज्योति कुमारी, माही कुमारी, खुशी कुमारी, खुशी रानी,काजल कुमारी,उपेंद्र कुमार, रितिका रानी, नीतीश कुमार, नीतीश राज, शिवम कुमार, नुदरत सबा उर्फ पलक, शिवम कुमार इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों में मोहम्मद अली, रंजीत कुमार, संतोष कुमार, संगीता कुमारी, मोहम्मद महबूब, मुकेश कुमार, कन्हैया कुमार, राहुल कुमार, मंजीत कुमार, मोहम्मद अजमतउल्लाह, विनीता कुमारी, मंजू कुमारी, न्यारी कुमारी, अनुज कुमार, शिल्पी कुमारी ने भी बच्चों को स्वामी विवेकानंद एवं युवा शक्ति के बारे में प्रकाश डालें।