Md Mumtaz
खलारी: पहाड़ी मंदिर खलारी के पुनर्निर्माण के 22वीं वर्षगांठ पर इस वर्ष भी बृहत खिचड़ी भंडारा का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित इस भंडारा में हजारो श्रद्धालु उमड़ पड़े। 24 घंटे अखंड हरिकीर्तन समापन के बाद सुबह करीब ग्यारह बजे खिचड़ी भंडारा आरंभ किया गया। इससे पूर्व मंदिर के पुजारी बृजराज दुबे व सोनू दुबे ने भगवान का भोग लगाया। अतिथियों ने मंदिर में पूजा किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेन्द्रनाथ पांडेय के अलावा एनके एरिया के पूर्व महाप्रबंधक संजय कुमार, केएनपी सिंह, बीरेन्द्र कुशवाहा, राजन सिंह राजा, जिप सदस्य सरस्वती देवी, केडीएच पीओ अनिल कुमार सिंह ने श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी परोस कर भंडारा का शुभारंभ किया। सुरेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि खलारी का पहाड़ी मंदिर खलारी ही नहीं रांची जिले का धरोहर है। खलारी के पहाड़ी मंदिर के भव्य पुनर्निर्माण के लिए पहाड़ी मंदिर विकास समिति सहित खलारी की जनता को धन्यवाद दिया। देर शाम तक चले भंडारा में तीस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने खिचड़ी खाया। मंदिर प्रांगण में सारा दिन मेले सा नजारा रहा। श्रद्धालु पहले मंदिर में पूजा करते फिर खिचड़ी खाने आते. खलारी तथा आसपास के लोग देर शाम तक मंदिर आते रहे। पहाड़ी मंदिर विकास समिति के लोगों ने व्यापक प्रबंध कर रखा था। एसीसी हाई स्कूल के बच्चों ने प्रसाद वितरण में बिना थके अहम भूमिका निभाई। भंडारा में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में सांसद संजय सेठ, रामदेवलाल अग्रवाल, सीसीएल मगध परियोजना के जीएम नृपेन्द्र नाथ, कमलेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, बीएन पांडेय, इंदिरा देवी, अरविन्द सिंह, श्याम सुंदर सिंह, जालिम सिंह, मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी, सुनील सिंह, सोनू पांडेय, राजेन्द्र रजक, मनोज गुप्ता, शैलेन्द्र शर्मा, प्रीतम साहू आदि शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सिद्धेश्वर प्रसाद, ओमप्रकाश राय, अमरेश वर्मा, सुशील अग्रवाल, दिनेश पांडेय घंटू, सूर्यकान्त सिंह, दिलीप साहू, बैजनाथ प्रसाद, उदय यादव, धीरज सिन्हा, भूपनाथ साव, नंदलाल साव, आशीष कुमार सिन्हा, दिलीप मेहता, अजीत कुमार, बाबूलाल, संतोष यादव, आदि सहित कीर्तन मंडली का सराहनीय योगदान रहा।