जमशेदपुर : बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती स्थित श्री श्री दक्षिणेश्वर सार्वजनिक काली पूजा समिति द्वारा आगामी 17 जनवरी को नवनिर्मित मंदिर में मां काली की प्रतिमा की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष गलविंदर सिंह ग्वाले ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सोमवार को दी। जिसमें उन्होंने बताया है कि 17 जनवरी बुधवार की सुबह 8 बजे गाजे बाजे के साथ मंदिर से दोमुहानी के लिए कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल होंगी। वहीं दोमुहानी से जल लेकर आने के बाद माता की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शुभारंभ होगा। इसी तरह 18 जनवरी को पूर्णाहुति और महा प्रसाद का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मां काली की प्रतिमा जयपुर से मंगाई गई है। साथ ही प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान पंडित प्रशांतो गोस्वामी अपने सहयोगियों के साथ संपन्न कराएंगे। उन्होंने कहा कि यहां 1936 में हमारे पूर्वजों द्वारा मां काली की पूजा की शुरुआत की गई थी। जबकि हम लोगों द्वारा 1990 से नियमित रूप से मां काली की पूजा विधि विधान से की जा रही है। पिछले 10 वर्षों पहले से लोगों के सहयोग से मंदिर का निर्माण कार्य आरंभ किया गया था और जो आज साकार हुआ है। उन्होंने लोगों से मां काली की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर पुण्य के भागी बनने की अपील भी की है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...