प्रतिनिधि पंकज सिंह
आवास के नाम पर 10,000 तक लेने का आरोप, सूची मे नाम डलवाने के नाम पर 3000 की मांग
बुढ़मू : राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे अबुआ आवास योजना मे लूट किस तरह मची है आखिर गरीबो, लाचारो, बेसहारो तक कितना पहुंच पा रहा है योजना का लाभ यह आज बुढ़मू प्रखंड मे देखने को मिला, यहाँ अबुआ आवास योजना के नाम पर गरीबों को लुटा जा रहा है, मंगलवार को बुढ़मू प्रखंड मुख्यालय पहुंचे सैकड़ो की संख्या में सारले पंचायत के सूमो, ध्वईया, रखोउत, कोल टोली गांव के महिला व पुरुषो ने प्रखंड कार्यालय का घेराव करते हुए आरोप लगाया की अबुआ आवास योजना के सूची में नाम जोड़ने के लिए 3000 रूपये की अवैध वसूली की जा रही है यही पैसे नहीं दे पा रहे है वैसे लोगो का सूची से नाम काट दिया जा रहा है, यही नहीं अबुआ आवास योजना के नाम पर पंचायत स्वयंसेवक राजेंद्र लोहरा, राजेंद्र महतो व कौशल महतो पर महिलाओ व पुरुषो द्वारा 10000 रूपये आवास योजना के तहत अवैध वसूली का भी आरोपा लगाया है, साथ ही एक प्रतिवेदन बना कर प्रखंड विकास पदाधिकारी बुढ़मू धीरज कुमार को सौपा है, जिसमे अविलम्ब पंचायत स्वयंसेवकों को हटाने की मांग की गई है.इस दौरान प्रखंड आये मुक्तभोगी महिलाओ ने बताया की क्षेत्र मे मुखिया घर घर जाकर सर्वें किया है फिर नाम कैसे कटा,यहाँ मुखिया भी दोषी है.सवाल यह है की आखिर किनके इशारे पर यह सारा खेल खेला जा रहा है. इस दौरान सैकड़ो की संख्या मे आये महिलाओ व पुरुषो ने जमकर हंगामा किया.
विदित हो की बुढ़मू मे चल रहे अबुआ आवास योजना मे कितनी अनियमितता बरती जा रही है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की इसके पूर्व मे भी अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर कुछ पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया गया था.
क्या कहते है ग्रामीण :
मसोमात सोनमती देवी, सूमो ध्वईया का कहना है कि मै विधवा हूँ इसके वावजूद मेरा आवास सूची से नाम काट दिया गया. स्वयंसेवक से बात करने पर कहता है की आप कैटेगरी मे नहीं आते है जबकि हमारे गांव मे ऐसे व्यक्तियों के नाम सूची मे जोड़ा गया है जिनको पहले से आवास योजना का लाभ मिल चूका है. पैसे की मांग मुझसे की गई थी परन्तु मै गरीब व लाचार महिला होने के कारण देने मे असमर्थ हूं इसलिए मेरा नाम सूची से हटा दिया गया.
पियासों देवी, सूमो का कहना है कि ये लोग पैसा लेकर योजनाएं बाँट रहे है हमलोग का नाम सूची से हटा दिया गया है क्योंकि मै पैसा देने मे असमर्थ हूँ.
संजय महतो, खुटेर : वहीं खुटेर निवासी संजय महतो ने बताय की मै एक दिव्यांग व्यक्ति होने के वावजूद मेरा सूची मे नाम नहीं है तो फिर ऐसी स्थिति मे किन व्यक्तियों को कैटेगरी के आधार पर नाम दिया जा रहा है.
क्या कहा पूर्व प्रमुख ने : पूर्व प्रमुख रामेश्वर पाहन ने आरोप लगाते हुए कहा की खुलेआम अबुआ आवास योजना के नाम पर पंचायत स्वयं सेवक द्वारा पैसे की मांग की जा रही है. इसे साफ साबित होता है कि पंचायत से लेकर के प्रखंड तक भ्रष्टाचार चरम पर है यही नहीं उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना में किस तरह से भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं जहां मनरेगा में मजदूरों द्वारा कार्य करने का आदेश है वही जेसीबी से मनरेगा योजनाओं मे कार्य किया जा रहा है मैं इसका सबूत अधिकारी मांगे तो मै दे दूंगा.
क्या कहा मुखिया प्रतिनिधि ने :पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने बताया की पैसे की लेनदेन का मामला हमारे संज्ञान मे भी आया है. इसपर जाचोपरान्त कार्रवाई होनी चाहिए, दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.
क्या कहा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने : प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार ने कहा की अभी सूची की प्रक्रिया चल रहा है, वैसे लाभुक जो कैटेगरी मे आते है उनका सूची मे नाम नहीं है तो आवेदन के साथ हमारे कार्यालय मे जमा करा दे, जानचोपरान्त सूची मे नाम शामिल कर दिया जायेगा.स्वयंसेवक द्वारा पैसे लेने के सम्बन्ध मे पूछे गए सवाल पर कहा की लिखित सुचना मेरे पास नहीं आया है अगर ऐसी बात है तो जाँच कराया जायेगा और दोषी पाया जाता है तो विभागीय कार्रवाई किए जायेगा.