जमशेदपुर : सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया द्वारा आयोजित झारखंड बिगेस्ट फेस्ट कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले आगामी 20 जनवरी टेल्को क्लब में होने जा रहा है। वहीं मंगलवार प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी देते हुए चेयरमैन भरत सिंह ने बताया कि इसके लिए डांस, सिंगिंग और मॉडलिंग का ऑडिशन लिया गया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रैंड फिनाले के लिए सलेक्ट हुए कैंडीडेट्स का ग्रैंड फिनाले के लिए ट्रेनिंग और ग्रूमिंग भी शुरू किया जा चुका है। साथ ही सभी कैंडीडेट्स पूरी मेहनत और लगन के साथ अपनी प्रैक्टिस कर रहें है। उन्होंने कहा कि ग्रैंड फिनाले की एंट्री फूड कूपन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खरीदा जा सकता है। ऑनलाइन फूड कूपन बुक माई शो के ऑफिशयल वेबसाइट या फिर ऐप पर जाकर लिया जा सकता है। इसी तरह ऑनलाइन फूड कूपन साकची बिंदा अपार्टमेंट, मिल एरिया स्थित उनके कार्यालय से लिया जा सकता है। इसके लिए मोबाइल नंबर 7070900623 और लैंडलाइन नंबर 0657-2227444 पर भी संपर्क कर सकते है। फूड कूपन तीन प्रकार के रखे गए है। जिसमें सिंगल फूड कूपन 800 रुपए, कपल फूड कूपन 1300 रूपए और फैमिली फूड कूपन (दो एडल्ट्स और दो किड्स 11 वर्ष से कम) 2000 रूपए का है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले 20 जनवरी टेल्को क्लब में आयोजित होगा। जिसमें विशेष अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री उपस्थित रहेंगी। वहीं कार्यक्रम के सिंगिंग का जजमेंट इंडियन आईडल सीजन 13 की सिरसा रक्षीत, डांस का जजमेंट मिस इंडिया खादी और डांस नेशनल मॉडल की गोल्ड मेडलिस्ट अनुष्का घोष, मॉडलिंग का जजमेंट ईर्च इंडिया के फाउंडर सह फैशन डिजाइनर शाहबाज अहमद करेंगे। झारखण्ड बिगेस्ट फेस्ट का टोटल प्राइज मनी 2 लाख रुपए है। मौके पर सचिव शक्ति सिंह, सगीर, वकार शदानी, राजेश सिंह, संजीव मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...