जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन लाइन नंबर 9 के पास मंगलवार की सुबह मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे अप और डाउन लाइन पूरी तरह बाधित हो गया। जिसका असर टाटानगर से चलने वाले कई एक्सप्रेस यात्री ट्रेनों पर भी पड़ा है। इसे लेकर रेलवे ने बयान भी जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि मालगाड़ी के डब्बे पटरी से उतरने के कारण अप और डाउन लाइन दोनों बाधित हो गए हैं। जिसका सीधा असर एक्सप्रेस ट्रेनों पर पड़ा है। जिसमें ट्रेन संख्या 12129 पुणे हावड़ा एक्सप्रेस, 12809 छत्रपति शिवाजी मुंबई टर्मिनल हावड़ा एक्सप्रेस, 15022 गोरखपुर शालीमार एक्सप्रेस, 12802 नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 13288 राजेंद्र नगर दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस, 18114 बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस, 28182 कटिहार टाटा एक्सप्रेस, 18029 लोकमान्य तिलक शालीमार एक्सप्रेस, 12859 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस, 08146 राउरकेला टाटा एक्सप्रेस, 12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या12262 हावड़ा छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस शामिल है। इसी तरह रद्द होने वाली ट्रेनों में 08162 चक्रधरपुर टाटा एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 08161 शामिल हैं।
Related posts
-
साकची अग्रसेन भवन में शाकंभरी माता का 11 वां वार्षिक महोत्सव 13 जनवरी को
जमशेदपुर : श्री शाकंभरी माता का 11 वां वार्षिक महोत्सव सह मंगलपाठ का भव्य आयोजन... -
उप नगर आयुक्त और टाटा स्टील यूआईएसएल जीएम ने पुस्तक “स्वच्छता संवाद” का किया अनावरण
जमशेदपुर : पर्यावरण जागरूकता और युवा जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए एक प्रेरक कदम... -
लेट्स सेलिब्रेट इन स्टाइल” थीम पर आधारित होगा 31 दिसंबर का कार्यक्रम – नीरज सिंह
जमशेदपुर : साल 2024 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर...